जयपुर पुलिस ने जारी किया नोटिस
पुलिस ने टंकी पर चढ़े युवक को नीचे उतारने पर 1 लाख 37 हजार 537 रुपए की राशि राजकोष में जमा करवाने का नोटिस जारी किया। पुलिस उप अधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि आलीसर निवासी रवि कुमार शर्मा (29 वर्ष) गुरुवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया था और आत्महत्या की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंचे गोविंदगढ़ थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा सहित पुलिस टीम ने युवक को समझाइश कर टंकी से नीचे उतारा और पूछताछ पर रवि ने परिवार में रास्ता-जमीन विवाद में ऐसा कदम उठाने की बात कही। ऐसे में रवि कुमार की ओर से पुलिस को सूचना दिए बगैर टंकी पर चढ़ना व आत्महत्या की धमकी देने, पुलिस को गुमराह करने, कानून व्यवस्था खराब करने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।5 दिन में जमा करानी होगी राशि
थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि युवक रवि कुमार की व्यक्तिगत सुरक्षा पर लगाए गए पुलिस जाप्ते का राजकोष पर अतिरिक्त भार पड़ने पर पुलिस मुख्यालय व होम डिपार्टमेंट के निर्देशों की पालना करते हुए युवक की जमानत होने के बाद पुलिस प्रशासन ने 1 लाख 37 हजार 537 रुपए का नोटिस थमाया है। इस राशि को 5 दिन में जमा करवाना होगा। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।RPSC मई माह में कराएगा 6 भर्ती परीक्षाएं, कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी, जानें
रुपए नहीं जमा करवाने पर होगी कार्रवाई
व्यक्तिगत सुरक्षा पर लगाए गए पुलिस जाप्ते का राजकोष पर अतिरिक्त भार पड़ने पर पुलिस मुख्यालय व होम डिपार्टमेंट के निर्देशों की पालना करते हुए युवक की जमानत होने के बाद 1 लाख 37 हजार 537 रुपए पांच दिन में जमा करवाने का नोटिस दिया है। रुपए नहीं जमा करवाने पर कार्रवाई की जाएगी।राजेश जांगिड़, पुलिस उपाधीक्षक, गोविंदगढ़