Police Inspector Son Returned 21 lakh: उनके बेटे गौरव शर्मा की शादी तीन मार्च की है। रविवार को लगन सगाई का आयोजन आगरा रोड पर ही एक गार्डन में था। दुल्हन जयपुर के ही बस्सी इलाके की रहने वाली है। टीके में दहेज के पूरे सामान, सोना, चांदी के अलावा 21 लाख रुपए दुल्हन के पिता ने कैश दिए। लेकिन बाद में पूरा पैसा दूल्हे ने लौटा दिया। उसके बाद बाकि बचा हुआ दहेज भी वापस कर दिया।
जयपुर•Feb 26, 2025 / 08:45 am•
JAYANT SHARMA
Hindi News / Jaipur / Jaipur: सगाई में मिले 21 लाख तो लौटा ही दिए, साथ ही दूल्हे ने किया ऐसा अनोखा काम, नम हो गई ससुर की आंखें…