बहन के घर ली थी शरण, वहीं से पकड़ा गया
सुरक्षा कारणों के चलते एनआईए ने आरोपी को कुछ समय पहले भोपाल की सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया था। यहां से उसे एनआईए की टीम न्यायालय से वारंट पर अपने साथ ले गई थी। किसी को भनक नहीं लगे इसके लिए एनआईए टीम फिरोज को लेकर रात को ही रतलाम पहुंची। रात को ही टीम फिरोज को उसकी बहन रेहाना के घर ले गई, जहां उसने गिरफ्तारी से पहले शरण ले रखी थी।
साजिश में शामिल सभी 11 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के निम्बाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को कार में विस्फोटक सामग्री ले जाते हुए अल्तमस, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह निवासी शैरानीपुरा एवं जूबेर निवासी आनंद कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। इनसे 12 किलो विस्फोटक पाउडर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी।शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर कार चढ़ाने का प्रयास, नाहरगढ़ रोड जैसा हादसा होने से बाल-बाल बचा
इनका कहना है
एनआईए की टीम फिरोज को लेकर रतलाम आई थी। उन्होंने सहयोग के लिए फोर्स की मांग रतलाम पुलिस से की थी। हमने उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से फोर्स उपलब्ध करवा दी थी।अमित कुमार, एसपी, रतलाम