दोनों पक्षों के परिवाद दर्ज, जांच जारी – प्रताप नगर थानाधिकारी
प्रताप नगर थानाधिकारी मनोज ने बताया कि दोनों पक्षों के परिवाद दर्ज कर जांच कर रहे हैं।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि गुप्ता अस्पताल में ठेकाकर्मियों के कामकाज देखने के बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है। सोमवार को दी शिकायत में महिला कर्मचारियों ने महेश गुप्ता पर बदसलूकी, दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
होटल और फ्लैट में आने को कहा…
महिला कर्मचारियों का आरोप था कि गुप्ता ने उन्हें होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहा। शनिवार को नाराज महिला कर्मचारी नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट करते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर पार्किंग परिसर में ले गई। दूसरी तरफ, गुप्ता ने भी महिला कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी। गुप्ता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने काम करने के लिए सख्ती दिखाई तो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। डॉ. जसूजा ने बताया कि सोमवार को जैसे ही घटना का पता चला तो इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्षों की शिकायत भी पुलिस को सौंप दी। अस्पताल के स्तर पर तीन सदस्यीय एक कमेटी जांच के लिए बनाई है, जो तीन दिन में रिपोर्ट देगी।
समझौते के बाद, फिर की शिकायत
शनिवार को घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। सोमवार को महिलाओं ने फिर शिकायत की, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। अस्पताल प्रशासन को मामले की भनक भी नहीं लगी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन चेता और तीन दिन बाद जांच कमेटी गठित की और पुलिस को सूचना दी।