Jaipur Tanker Blast: 10 तस्वीरें… जो बयां कर रही जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे का मंजर, रूह कांप जाएंगी
जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे की तबाही: समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते.. गैस चैंबर में तब्दील हो गई 800 मीटर तक जयपुर-अजमेर हाइवे।
सर्दी का मौसम, समय सुबह के तकरीबन 5 बजे। गैस टैंकर से भरी ट्रक का टक्कर दूसरे ट्रक से हुआ और देखते ही देखते.. गैस चैंबर में तब्दील हो गई 800 मीटर तक जयपुर-अजमेर हाइवे।
2/10
ये हादसे के बाद की तबाही की तस्वीरें हैं। 10 से अधिक ट्रक आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई।
3/10
हादसे के बाद जली हुई पैसेंजर बस। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय 35 से अधिक पैसेंजर इस बस में सवार थे।
4/10
यह दूसरी पैंसेजर बस है। बताया जा रहा है कि यह उदयपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।
5/10
जूता घटनास्थल का है। संभावना है कि आग की चपेट में आने के बाद शख्स ने जूता निकालकर खुद को बचाने की कोशिश की।
6/10
हादसे के बाद घटनास्थल की ओर भागते स्थानीय।
7/10
हादसे के बाद की तस्वीरें.. सड़क पर चारों तरफ जलने जैसी बदबू आते रही।
8/10
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा