चश्मदीद के अनुसार शिप्रापथ थाना इलाके की एसएफएस कॉलोनी के सेक्टर 5 में रविवार को सुबह 7.30 बजे प्रदीप गुर्जर (35) पार्क में घूम रहे थे। घूमने के बाद पार्क में रखी हुई बैंच पर बैठे। इसके बाद जमीन पर गिर गए।
शिप्रापथ थाना सीआई अमित कुमार ने बताया कि प्रदीप नाम का व्यक्ति के अचेत होने की जानकारी मिली। सूचना पर पीसीआर को मौके पर भेजा। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृतक घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई। इसी दौरान प्रदीप के मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आया। उन्हें बता दिया था कि प्रदीप की तबीयत खराब है।
यतींद्र जयपुर में रहकर पढ़ाई करता था
मानसरोवर इलाके में शनिवार को यतींद्र जाटोलिया की नींद में साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई थी। यतींद्र कमरा लेकर रह रहे थे। उनके बड़े भाई निरंजन ने बताया कि यतींद्र जयपुर में रहकर पढ़ाई करता था। शनिवार रात को करीब 12 बजे पढ़ाई के बाद सो सोते समय साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई। सुबह साथ में रहने वाले दोस्त ने 6 बजे उठाया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।