scriptGood News: कलाकारों के साथ आमजन के लिए खुशखबर, 8 करोड़ रुपए से संवरेगा जवाहर कला केंद्र | Jawahar Kala Kendra Jaipur will be hi-tech, 8 crore rupees will be spent | Patrika News
जयपुर

Good News: कलाकारों के साथ आमजन के लिए खुशखबर, 8 करोड़ रुपए से संवरेगा जवाहर कला केंद्र

Jawahar Kala Kendra: कलाकारों के साथ आमजन के लिए भी यह खुश खबर है कि जवाहर कला केन्द्र हाईटेक होने वाला है।

जयपुरApr 17, 2025 / 10:12 am

Anil Prajapat

Jawahar-Kala-Kendra
जयपुर। कलाकारों के साथ आमजन के लिए भी यह खुश खबर है कि जवाहर कला केन्द्र हाईटेक होने वाला है। पर्यटन भवन में बुधवार को बैठक हुई, जिसमें जवाहर कला केन्द्र के लिए की गई बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने प्रेजेंटेशन दिया।
दिया कुमारी ने जेकेके के लिए आवंटित बजट राशि 8 करोड़ का रचनात्मक विकास कार्य करवाए जाने, कला और कलाकारों का संरक्षण करने के लिए व्यावहारिक तौर पर राजस्व आधारित मॉडल विकसित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कला और कलाकारों को नियमित मंच मिले तो कलाएं और क्राट जीवित और संरक्षित रहेंगे।

स्क्रीन पर होगा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार

वर्तमान में जेकेके में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के अलावा स्टेंडीज के माध्यम से किया जाता है। प्रेजेंटेशन के अनुसर अब ये एलईडी होर्डिंग्स से होगा। इससे एक ही स्क्रीन पर कई कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध होगी। पैसों की बचत भी होगी। वहीं, जवाहर कला केन्द्र का पूरा डेटा डिजिटलाइज्ड होगा और सॉटवेयर के माध्यम से सुरक्षित रखा जाएगा। इससे किसी भी कार्यक्रम या जेकेके की जानकारी ढूंढ़ने में आसानी रहेगी।

पर्यटकों को मिलेगी विस्तृत जानकारी

जवाहर कला केन्द्र में स्थित विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे पर्यटकों को जेकेके के इतिहास और खूबियों के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही गैलरी, ऑडिटोरियम की बुकिंग राशि, सीट, उपलब्धता आदि की भी जानकारी मिलेगी। वर्तमान में यदि कोई पर्यटक जेकेके आता है तो वह जेकेके की वास्तुकला के साथ-साथ कई चीजों को देखता है। लेकिन वह इनकी विस्तृत जानकारी से रूबरू नहीं हो पाता है। क्योंकि जानकारी देने के लिए वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होता है।
यह भी पढ़ें

श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, खाटूश्यामजी में बनेगा रेलवे स्टेशन, 17.49 किमी बिछेगा रेलवे ट्रैक

इनका कहना है

जेकेके के रिनोवेशन को लेकर बुधवार को हुई बैठक में आइटी और टेक्निकल कार्य के साथ सिविल कार्य करवाए जाने के लिए प्रेजेंटेशन दिया।
-अलका मीणा, अतिरिक्त महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 1256 गांव और 6 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बांध से पहली बार मिलेगा पीने का पानी

Hindi News / Jaipur / Good News: कलाकारों के साथ आमजन के लिए खुशखबर, 8 करोड़ रुपए से संवरेगा जवाहर कला केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो