scriptJDA Lottery Result : खुशखबरी, खुल गई जेडीए की आवासीय योजना की लॉटरी, देखें लिस्ट में अपना नाम | JDA Lottery Result: Good news, JDA housing scheme lottery has opened, see your name in the list | Patrika News
जयपुर

JDA Lottery Result : खुशखबरी, खुल गई जेडीए की आवासीय योजना की लॉटरी, देखें लिस्ट में अपना नाम

JDA Plot Allotment : गंगा, यमुना और सरस्वती विहार की लॉटरी प्रक्रिया शुरू, 82 हजार से ज्यादा आवेदन, 765 भूखण्डों के लिए जेडीए ने की पारदर्शी लॉटरी, यूट्यूब पर हुआ लाइव प्रसारण।

जयपुरJul 02, 2025 / 03:42 pm

rajesh dixit

खुल गई लॉटरी। फोटो जेडीए वेबसाइट।

खुल गई लॉटरी। फोटो जेडीए वेबसाइट।

JDA Live Lottery : जयपुर। जैसे-जैसे बुधवार को दोपहर के तीन बजने लगे। धडकऩें तेज होने लगी। इंतजार खत्म हो गया। सबकी निगाहें जेडीए की लॉटरी पर लग गई। हजारों आंखें हर पल लॉटरी में अपना नाम तलाशती रही।
जेडीए की तीन आवासीस योजना की लॉटरी खुल गई। जेडीए इसका लाइव प्रसारण भी कर रहा है। आप जेडीए के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण देखकर भी लॉटरी में अपना नाम देख सकते हैं।
इस बार इन योजनाओं के तहत कुल 765 भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध कराए गए थे, जिनके लिए 82,423 आवेदन प्राप्त हुए। (नीचे जेडीए के यूटयूब चैनल का लिंक दिया है। यहां अपना नाम लॉटरी में देख सकते हैं।)

देखें जेडीए की लॉटरी

JDA Lottery Result

योजना अनुसार भूखण्ड और आवेदन

योजना का नामकुल भूखण्डप्राप्त आवेदन
गंगा विहार23324,175
यमुना विहार23219,291
सरस्वती विहार30038,957
कुल76582,423
लॉटरी प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन और निष्पक्ष रखा गया है। जेडीए द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक आवेदक को उनके चयन की स्थिति की जानकारी एसएमएस और आधिकारिक वेबसाइट (>www.jda.urban.rajasthan.gov.in) के माध्यम से दी जाएगी।

पारदर्शिता के लिए लाइव स्ट्रीमिंग

जेडीए ने इस बार भी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रसारित की जा रही है। ताकि आवेदक घर बैठे लॉटरी प्रक्रिया को देख सकें और अपनी स्थिति जान सकें।

आपको इसकी अधिकृत जानकारी कैसे मिलेगी?

जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में चयनित होगा, उन्हें एसएमएस व जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा। अधिकारी यह भी आश्वस्त कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।

जेडीए के इस यूटयूब चैनल पर देखें लाइव प्रसारण व अपना नाम

Hindi News / Jaipur / JDA Lottery Result : खुशखबरी, खुल गई जेडीए की आवासीय योजना की लॉटरी, देखें लिस्ट में अपना नाम

ट्रेंडिंग वीडियो