घर बैठे ऐसे मिलेगी जानकारी
जेडीए की वेबसाइट पर मास्टर प्लान-2025 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जेडीए प्लाट/स्कीम सर्च ऑप्शन पर जाकर जोन और कॉलोनी का नाम और भू-खंड संख्या बतानी होगी। इसके बाद भू-खंड स्वामी का नाम, भू-खंड का आकार और लैंड यूज के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो यह कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि लोगों को भू-खंड की सही जानकारी मिल सके और धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
पोर्टल का कर रहे एकीकरण
आइटी शाखा की ओर से 90-ए पोर्टल, ई-पंजीयन पोर्टल और ई-धरती पोर्टल का एकीकरण किया जा रहा है। इसी तरह जेडीए के लैंड बैंक, सेन्ट्रलाइज प्रॉपर्टी रिपोजिटरी मैनेजमेंट सिस्टम (सीपीआरएमएस) और ई-ऑक्शन सिस्टम का भी एकीकरण किया जा रहा है।
अनुमोदित योजनाओं को ऑनलाइन जोड़ा
जेडीए की ओर से अब तक सृजित की गई योजनाओं और अनुमोदित योजनाओं के ले-आउट प्लान, भू-खंडों के जारी पट्टे और साइट प्लान को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है। जेडीए अब आवेदकों को ई-पट्टा जारी कर रहा है। हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को पट्टे की सॉफ्ट कॉपी भी जारी की जा रही है।