scriptSI भर्ती परीक्षा क्यों नहीं हो रही रद्द? किरोड़ी लाल मीना बोले- सरकार के मुखिया ही बता सकते है सही वजह | Kirodi Lal Meena said SI recruitment exam should be cancelled in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

SI भर्ती परीक्षा क्यों नहीं हो रही रद्द? किरोड़ी लाल मीना बोले- सरकार के मुखिया ही बता सकते है सही वजह

SI Paper Leak Case: एसआइ भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश किए गए जवाब पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि जांच एजेंसी, मंत्रिमंडल सब कमेटी और गृह विभाग ने अनुशंसा कर दी है, तो फिर परीक्षा रद्द होनी चाहिए।

जयपुरJan 10, 2025 / 10:07 am

Anil Prajapat

Kirodi Lal Meena

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

SI Paper Leak Case: जयपुर। एसआइ भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश किए गए जवाब पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि जांच एजेंसी, मंत्रिमंडल सब कमेटी और गृह विभाग ने अनुशंसा कर दी है, तो फिर परीक्षा रद्द होनी चाहिए।

संबंधित खबरें

परीक्षा रद्द नहीं हो रही है, तो फिर सरकार से ही पूछा जाए, क्यों रद्द नहीं हो रही है? मेरी तो समझ से परे है यह मामला। सरकार के मुखिया ही बता सकते हैं कि भर्ती रद्द क्यों नहीं कर रहे हैं?
मीना ने गुरूवार को तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दिलावर के आवास के बाहर ही उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक साल की लंबी एक्सरसाइज में अभी तक 50 सब इंस्पेक्टर पकड़े गए हैं। आरपीएससी के सदस्य पकड़े गए।
उन्होंने कहा कि प्रिंट होने से पहले पेपर बाहर आ गया था। कोर्ट में मामला पेंडिंग है। उस पर कोई विशेष कमेंट तो नहीं कर सकते, लेकिन एसओजी ने पेपर लीक माना है। पुलिस हैडक्वाटर ने पेपर रद्द करने की बात कही, एडवोकेट जनरल की राय भी रद्द करने की थी।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर आया बड़ा अपडेट, राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दे दिया ये जवाब

कैबिनेट सब कमेटी ने भी रद्द करने को कहा है। अब परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही? यह समझ से परे है। किरोड़ी ने कहा कि मैंने लंबी लड़ाई लड़ी थी। भावनात्मक रूप से इस मुद्दे से जुड़ा हुआ हूूं। मैं तो यही चाहूंगा कि भर्ती रद्द हो।

Hindi News / Jaipur / SI भर्ती परीक्षा क्यों नहीं हो रही रद्द? किरोड़ी लाल मीना बोले- सरकार के मुखिया ही बता सकते है सही वजह

ट्रेंडिंग वीडियो