Dapa Pratha: दापा प्रथा क्या है?
दापा प्रथा राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में सैकड़ों सालों से प्रचलित है। एडवोकेट भावाराम गरासिया ने बताया कि इसके अनुसार, लड़की खुद अपनी पसंद का लड़का चुनती है और गणगौर पर्व के दौरान आयोजित मेले में दोनों अपने पसंदीदा साथी को चुनते हैं। इस दौरान लड़कियां 12 से 15 साल की उम्र में होती हैं और लड़के उनके हमउम्र होते हैं। दोनों बिना शादी के दंपती की तरह रहते हैं, जिससे प्रजनन क्षमता का परीक्षण किया जाता है। हालांकि, शादी का कोई प्रमाण नहीं होता और लड़के वालों को लड़की के परिवार को एक रकम भी देनी होती है, जिसे दापा कहा जाता है।कानूनी स्थिति और सामाजिक प्रभाव
![Dapa pratha rajasthan](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/udaipur-road-accident-2-1.jpg?w=640)
राजस्थान में बालिका शिक्षा और मातृत्व की स्थिति
नेशनल हेल्थ सर्वे के अनुसार, राजस्थान में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति अभी भी गंभीर है। हर तीसरी बेटी 15 से 16 साल की उम्र में मां बन जाती है। इसके अलावा, राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में 34 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 17 प्रतिशत लड़कियां 15-16 साल की उम्र में ही मां बन जाती हैं। बाल मृत्यु दर के मामले में भी राजस्थान की स्थिति खराब है, जहां प्रति हजार बच्चों में से 37.6 प्रतिशत बच्चे पांच साल से पहले ही मर जाते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए सख्त कानूनी कदम और जागरूकता अभियानों की आवश्यकता है, ताकि बेटियों को एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य मिल सके।इन जिलों में करती हैं निवास
![Dapha pratha advashi rajasthan](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/udaipur-road-accident-3.jpg?w=640)
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, कोटड़ा, झाड़ोल, फलासिया और गोगुंदा।
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा और आबू रोड व पाली जिले में करती हैं निवास।
कम उम्र में प्रेग्नेंसी, मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक।
डॉ कविता सिंघल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जयपुर