Rajasthan Breaking News : राजस्थान में 15 अप्रैल का दिन सुरक्षा अलर्ट, आगजनी, स्वास्थ्य संकट, राजनीति में हलचल और मौसम की मार से भरा रहा। कहीं बम की धमकी ने हलचल मचा दी, तो कहीं अस्पतालों में मरीजों की कतारें लंबी होती जा रही हैं। जानिए प्रदेश की राजनीति, प्रशासन, मौसम और आमजन से जुड़ी आज की 10 सबसे बड़ी खबरें, एक नजर में…
1. अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर से बम स्क्वायड रवाना
अलवर कलेक्टर के आधिकारिक मेल पर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जयपुर की तर्ज पर भेजे गए इस मेल से हड़कंप मच गया। तुरंत गेट बंद कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर से बम स्क्वायड रवाना हुआ है और जांच जारी है कि यह मेल कहां से आया।
2. सीकर की कृषि मंडी में भीषण आग, फल-सब्जी की दुकान जलकर राख
सीकर की कृषि मंडी में सोमवार को भीषण आग लग गई। फल विक्रेता की दुकान पूरी तरह राख हो गई। शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार को मुआवजा दिलाने की मांग उठी है।
3. ईडी की छापेमारी: प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पहुंचे अधिकारी
कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की। PACL घोटाले में उनकी संलिप्तता की जांच हो रही है, जिसमें करीब 28 लाख निवेशकों के 2850 करोड़ फंसे हैं। सूत्रों के अनुसार, 30 करोड़ की भागीदारी का शक है।
4. राजस्थान में गर्मी से बीमारियों का कहर, अस्पतालों में मरीजों की भीड़
गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन, लू और पेट संक्रमण जैसी बीमारियां बढ़ी हैं। जयपुर समेत कई जिलों के अस्पतालों में मरीजों की कतारें लग रही हैं। एसएमएस, कांवटिया, जेके लोन जैसे प्रमुख अस्पतालों में OPD लोड 30% तक बढ़ गया है।
5. अगले 3 दिन हीटवेव का कहर, 18 अप्रैल तक लू से रहें सतर्क
मौसम विभाग ने चेताया है कि 16 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में तेज गर्म हवाएं चलेंगी। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में हीटवेव की स्थिति रहेगी। रात में भी गर्मी का असर बना रहेगा। नागरिकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
6. भरतपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी से किया माँ पर जानलेवा हमला
भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला के सिर, गर्दन और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हालत नाजुक होने पर जयपुर रेफर किया गया है। खून से सना घर देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।
7. दिल्ली एयर ट्रैफिक से परेशान यात्री, जयपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को एयर ट्रैफिक कंजेशन के कारण जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। रात 1:10 बजे फ्लाइट उतरी, लेकिन यात्रियों को 3 घंटे एयरपोर्ट पर भटकना पड़ा। सुबह 4:40 बजे फिर से फ्लाइट रवाना हुई।
8. छुट्टियों के बाद खुले दफ्तर, फिर आ रही हैं 3 दिन की छुट्टियाँ
राजस्थान में महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती के बाद सरकारी दफ्तर खुले हैं, लेकिन कर्मचारी फिर से छुट्टियों की तैयारी में हैं। 18 अप्रैल से गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलकर फिर एक मिनी वेकेशन बना रही है।
9. शराब की नई रेट लिस्ट जारी, जानिए अब कितनी मिलेगी आपकी ब्रांड
राजस्थान में शराब की नई कीमतें लागू हो गई हैं। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरें घोषित की हैं। अब राज्यभर में ब्रांडेड शराब, IMFL और बीयर निर्धारित दर पर ही बेची जाएगी। एमआरपी से अधिक लेने पर सख्त कार्रवाई होगी।
10. गर्मियों में कोर्ट बदले शेड्यूल पर, अब सुबह 8 बजे से सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों का समय गर्मियों को ध्यान में रखते हुए बदल गया है। अब सुनवाई सुबह 8 बजे से होगी। हाईकोर्ट में 1 बजे तक और अन्य अदालतों में 12:30 बजे तक काम चलेगा। यह व्यवस्था 27 जून तक लागू रहेगी।