लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर आदित्य जैन दुबई से अरेस्ट, जयपुर लेकर पहुंची एजीटीएफ टीम, देखें तस्वीरें
Gangster Aditya Jain: आदित्य जैन लंबे समय से राजस्थान पुलिस की रडार पर था, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। जब भी प्रदेश में किसी को धमकी भरे फोन आते, जांच की कड़ी अंततः टोनी तक जाती। लेकिन उसकी विदेश में लोकेशन और हाई-टेक सिस्टम के चलते गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।
राजस्थान में रंगदारी की धमकी और फायरिंग की घटनाओं के मामले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया है।
2/5
वह रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करता था और दुबई से राजस्थान समेत यूपी, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों में रोहित एंड कंपनी का काम देखता था।
3/5
विदेशी नंबरों की सिम उपलब्ध कराने से लेकर किसे टारगेट करना है, इन सबकी जिम्मेदारी टोनी संभालता था। एजीटीएफ को काफी समय से उसकी तलाश थी।
4/5
टीम दुबई से आदित्य जैन को लेकर आज सुबह आठ बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची है। इसके बाद उसे पुलिस मुख्यालय लाया गया है। अब उससे पूछताछ और अनुसंधान किया जाएगा।
5/5
गैंगस्टर आदित्य के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। अधिकतर रंगदारी समेत अन्य केस हैं। एक केस फायरिंग करने का भी है। उसकी लोकेशन यूएई में मिली थी। उसके बाद एजीटीएफ टीम उसे लेकर जयपुर पहुंची है।