ये होगा फायदा माना जा रहा है कि इस रूट को वैशाली होते हुए कालवाड़ पुलिया को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी चल रही है। क्योंकि, कालवाड़ पुलिया तक मेट्रो का संचालन हुआ तो झोटवाड़ा और पृथ्वीराज नगर-उत्तर की कॉलोनी को फायदा मिलेगा। उधर, विद्याधर नगर भी फेज-2 से जुड़ जाएगा। ऐसे में लोगों को दोहरा फायदा होने की उम्मीद है।
एलिवेटेड रोड पर संकट बजट 2024-25 में राजमहल पैलेस होटल से कलक्ट्रेट सर्कल तक एलिवेटेड रोड की घोषणा की गई थी। इस एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। जेडीए सूत्रों की मानें तो यह एलिवेटेड रोड संभव नहीं है। क्योंकि जिस हिस्से में एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है, उसमें बड़ा हिस्सा जयपुर मेट्रो फेज-2 से प्रभावित है। ऐसे में समन्वय स्थापित करके पुन: परीक्षण करवाया जाएगा। यही वजह है कि अब तक जेडीए ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम शुरू नहीं किया है।
एक कारण ये भी पहले से यहां खासाकोठी पुलिया है और इसके ऊपर से मेट्रो ट्रैक जा रहा है। एलिवेटेड रोड के लिए विकल्प कम बचा है। क्योंकि मेट्रो फेज-2 के प्रस्तावित रूट में एमआइ रोड से कलक्ट्रेक्ट सर्कल भी शामिल है। ऐसे में एक एलिवेटेड रोड और एक अन्य मेट्रो ट्रैक संभव नहीं है।