scriptRajasthan Politics: इस्तीफे के बाद पहली ही बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल का एक्शन, ज्वाइंट डायरेक्टर को किया सस्पेंड | Minister Kirori Lal takes action in first meeting after resignation suspends joint director | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: इस्तीफे के बाद पहली ही बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल का एक्शन, ज्वाइंट डायरेक्टर को किया सस्पेंड

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफे के 9 महीने के बाद पहली विभागीय समीक्षा बैठक में सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की।

जयपुरApr 07, 2025 / 09:15 pm

Lokendra Sainger

kirodi lal meena

kirodi lal meena

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफे के 9 महीने के बाद पहली विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान किरोड़ी लाल ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की। इस मीटिंग से किरोड़ी लाल ने साफ संदेश दिया कि विभाग को भ्रष्टाचार विहीन और काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

संबंधित खबरें

उन्होंने काम में लापरवाही के चलते ज्वाइंट डायरेक्टर गजानंद यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही ज्वाइंट डायरेक्टर भरतपुर योगेश कुमार शर्मा को एपीओ कर बीकानेर ट्रांसफर कर दिया।

‘योजनाओं को किसानों तक पहुंचाएंगे’

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बैठक के दौरान कहा कि यह किसानों के लिए लाभकारी बागवानी और कृषि से जुड़ी केंद्र और राज्य की योजनाओं की समीक्षा बैठक है। हम किसानों से मिली शिकायतों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई अनियमितता और भ्रष्टाचार न हो और केंद्र और राज्य की योजनाएं किसानों तक पहुंचे।

‘आलाकमान के आदेश के बाद हुआ सक्रिय’

उन्होंने बैठक समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब उनके मन में कोई गिले-शिकवे नहीं हैं। पहले भी नहीं थे, लेकिन चुनाव हारने के बाद इस्तीफा देना जरूरी था। नहीं तो मीडिया लगातार सवाल पूछता रहता। अब पार्टी आलाकमान ने कहा है कि काम शुरू करो, इसलिए फिर से सक्रिय हुआ हूं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: इस्तीफे के बाद पहली ही बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल का एक्शन, ज्वाइंट डायरेक्टर को किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो