MLA भाटी ने ‘ओरण बचाओ’ का दिया संदेश
बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन ‘ओरण बचाओ’ लिखा हुआ भगवा स्वशर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। जिस पर ओरण की फोटो के साथ ओरण बचाओ लिखा हुआ था। विधायक भाटी ने गोचर भूमि व चारागाहों के संरक्षण का सांकेतिक संदेश दिया।इंदिरा मीणा ने ‘समरावता कांड’ का उठाया मुद्दा
वहीं, बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग लिखी टी-शर्ट पहन कर विधानसभा पहुंचीं। इससे पहले गुरुवार को इंदिरा मीणा ने SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा से जेल में मुलाकात की थी। जहां उन्होंने समरावता की तुलना मणिपुर हिंसा से की थी। विधानसभा से बाहर निकलकर इंदिरा मीणा ने कहा कि समरावता कांड का मुद्दा अनेक नेताओं द्वारा उठाया गया है,लेकिन सरकार इस पर चुप्प है। इसलिए मैंने व्यक्तिगत तौर पर विरोध दर्ज करवाया है और विधानसभा में सवाल लगाया है कि क्या आप गांव वालों के साथ न्याय करोगे। जिन लोगों ने जबरदस्ती वोट डालकर लोकतंत्र की हत्या की, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करोगे।
यह भी पढ़ें