scriptनगर निकाय परिसीमांकन : आपके वार्ड की सीमा बदलेगी, 11 अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति | Municipal body delimitation: Will the boundary of your ward change? Register your objection by April 11! | Patrika News
जयपुर

नगर निकाय परिसीमांकन : आपके वार्ड की सीमा बदलेगी, 11 अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति

Municipal Delimitation : शहर के नक्शे में बड़ा बदलाव! वार्डों के पुनर्गठन पर अपनी राय देने का आखिरी मौका। आपके वार्ड की सीमाएं बदलने वाली हैं? अभी जानें और समय पर दर्ज कराएं आपत्तियां।

जयपुरApr 02, 2025 / 05:04 pm

rajesh dixit

Municipal Delimitation
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशों के तहत, जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर ने नगर परिषद और नगर पालिकाओं के वार्ड परिसीमांकन एवं पुनर्गठन के प्रस्तावों पर जनसाधारण से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं।
यह प्रक्रिया नगर परिषद शाहपुरा, चौमू और नगर पालिका सांभरलेक, फुलेरा, नरायना, बगरू, वाटिका, मनोहरपुर, फागी, चाकसू, बस्सी, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, दूदू, एवं जमवारामगढ़ के वार्डों के परिसीमांकन एवं पुनर्गठन से संबंधित है।

यह भी पढ़ें

School Holiday : शिविरा पंचांग में संशोधन, 11 अप्रैल को सभी स्कूल बंद, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

इच्छुक नागरिक 11 अप्रैल 2025 तक अपनी आपत्तियां या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य नगर निकायों के वार्डों के समुचित पुनर्गठन के लिए जनमत को शामिल करना है, ताकि स्थानीय प्रशासन अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सके।
सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र से संबंधित आवश्यक सुझाव एवं आपत्तियां समय पर प्रस्तुत करें, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके।

यह भी पढ़ें

Scholarship : राजस्थान में छात्रों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें नया शेड्यूल

Hindi News / Jaipur / नगर निकाय परिसीमांकन : आपके वार्ड की सीमा बदलेगी, 11 अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो