पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। ताकि हत्या के आरोपियों का पता चल सके। पुलिस की ओर से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस की ओर से हत्या की वारदात को लेकर कई पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।