scriptसांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा, 11 जुलाई तक खाली करने के आदेश | Nagaur MP Hanuman Beniwal Government Residence Pasted Notice order to vacate by 11 July | Patrika News
जयपुर

सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा, 11 जुलाई तक खाली करने के आदेश

Hanuman Beniwal Crisis : सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित सरकारी फ्लैट पर नोटिस चस्पा कर 11 जुलाई तक खाली करने को कहा गया है। इसी तरह दो पूर्व विधायकों पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल को भी यही मोहलत दी गई है।

जयपुरJul 05, 2025 / 10:16 am

Sanjay Kumar Srivastava

Nagaur MP Hanuman Beniwal Government Residence Pasted Notice order to vacate by 11 July

सांसद हनुमान बेनीवाल के सोशल मीडिया अकाउंट X से लिया गया है फोटो।

Hanuman Beniwal Crisis : सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित सरकारी फ्लैट पर नोटिस चस्पा कर 11 जुलाई तक खाली करने को कहा गया है। इसी तरह दो पूर्व विधायकों पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल को भी यही मोहलत दी गई है। दोनों पूर्व विधायकों ने जालूपुरा स्थित सरकारी आवासों को खाली नहीं किया है।

संबंधित खबरें

विधायकी से इस्तीफा स्वीकारा गया

विधानसभा के सामने ज्योतिनगर में विधायकों के लिए बनाए गए आवासों में से हनुमान बेनीवाल को सोलहवीं विधानसभा का सदस्य नियुक्त होने पर ए-3/70 नम्बर फ्लैट आवंटित किया गया था। सांसद बनने के बाद उनका विधायकी से इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया।

खाली नहीं किया गया तो होगी बेदखली की कार्रवाई

बेनीवाल के आवास पर चस्पा नोटिस में लिखा गया है कि बेनीवाल को 31 मई 2024 को विधानसभा ने पत्र लिखकर 15 दिन में आवास खाली करने को लिखा था। इस साल सात मार्च को फिर से नोटिस दिया गया। इसके बाद भी सरकारी फ्लैट खाली नहीं किया गया। अब सम्पदा अधिकारी ने 11 जुलाई तक सभी आवास खाली करने के नोटिस चस्पा किए हैं। यदि आवास खाली नहीं किया गया तो कलक्टर के स्तर पर बेदखली की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा, 11 जुलाई तक खाली करने के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो