scriptNautapa 2025: राजस्थान में नौतपा इस बार भी फेल! जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून की बारिश | Nautapa fails this time too! Know when the pre-monsoon rains will start | Patrika News
जयपुर

Nautapa 2025: राजस्थान में नौतपा इस बार भी फेल! जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून की बारिश

राजस्थान में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून की तय वक्त से पहले एंट्री होने की संभावना है। मानसून से पहले प्री- मानसून गतिविधियां भी मई के अंत या जून माह की शुरूआत से होने की प्रबल संभावना है।

जयपुरMay 16, 2025 / 10:52 am

anand yadav

मई के अंत तक प्री-मानसून बारिश शुरू होने के संकेत

मई के अंत तक प्री-मानसून बारिश शुरू होने के संकेत

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस बार मई माह के पहले पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ की रही सक्रियता के कारण अंधड़ और बारिश का दौर चला। अब विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद फिर से गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है और राज्य के पश्चिमी शहरों में लू का दौर भी शुरू हो चुका है। कुछ शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है। दूसरी तरफ मौसम विज्ञानियों ने इस साल मई के अंत तक या फिर जून की शुरूआत में राज्य में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है। माना जा रहा है कि प्री मानसून बारिश शुरू होने पर नौतपा में भी अंधड़ चलने और बारिश होने की प्रबल संभावना है।
राजस्थान में 25 मई से नौतपा होगा शुरू

25 मई से नौपता, मई के अंत तक प्री-मानसून

राजस्थान में नौतपा आगामी 25 मई से शुरू होगा। अगले 9 दिन यानि 2 जून तक पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर सक्रिय रहने की आशंका है। वहीं दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पिछले साल भी राजस्थान में जून की शुरूआत में ही प्री-मानसून बारिश की गतिविधियां शुरू हुई थी। ऐसे में इस साल मई माह के अंत तक या फिर जून की शुरूआत में ही प्री-मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में इस साल प्रदेश के लोगों को जून माह में भी लू चलने और भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलना लगभग तय है।
राजस्थान में नौतपा अवधि में भी बारिश का पूर्वानुमान

अंधड़-बारिश के दौर से सहमी गर्मी

जयपुर में गर्मी का मौसम सामान्यतया पर मार्च से मई तक रहता है। इस दौरान दिन बहुत गर्म और शुष्क होते हैं। मई सबसे गर्म महीना होता है, जिसमें अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है। जून में भी पारे में उतार चढ़ाव रहने पर मौसम गर्म रहता है लेकिन लेकिन प्री मानसून की बारिश होने पर गर्मी के तेवर नर्म रहते हैं। इस साल राज्य में विक्षोभ के कारण अंधड़- बारिश का दौर लंबा चलने से गर्मी के कुल 90 दिन तक गर्मी का दौर सक्रिय नहीं रह पाया है।

पिछले साल जून की शुरूआत में प्री-मानसून एक्टिव

जयपुर में पिछले तीन सालों में, यानी 2022, 2023 और 2024 में, प्री-मानसून बारिश का दौर मई के महीने में शुरू हुआ। साल 2023 में प्री-मानसून बारिश का दौर जून के मध्य में शुरू हुआ था, जबकि साल 2024 में प्री-मानसून बारिश का दौर मई के अंत या जून की शुरुआत में शुरू हुआ। .
राजस्थान में नौतपा में भी गर्मी का रहेगा असर कम

इस बार मई के अंत में प्री-मानसून बारिश

मौसम विज्ञानियों की मानें तो, इस साल मई के अंत तक प्री-मानसून बारिश शुरू होने की संभावना है। ऐसे में नौतपा के खत्म होने तक यानि 2 जून तक राजस्थान के कई शहरों में प्री-मानसून बारिश की गवितिविधियां शुरू होने पर मौसम का मिजाज बदलने और भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Nautapa 2025: राजस्थान में नौतपा इस बार भी फेल! जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून की बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो