scriptऔद्योगिक विकास की नई लहर: 17500 करोड़ के निवेश से बदलेगा कोटपूतली-बहरोड़ जिले का औद्योगिक परिदृश्य | New wave of industrial development: Industrial scenario of Kotputli-Bheror district will change with an investment of Rs 17500 crore | Patrika News
जयपुर

औद्योगिक विकास की नई लहर: 17500 करोड़ के निवेश से बदलेगा कोटपूतली-बहरोड़ जिले का औद्योगिक परिदृश्य

– मुख्यमंत्री ने किया ऐतिहासिक निवेश ऐलान, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
– जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत 266 एमओयू किए गए, 59 की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई

जयपुरApr 01, 2025 / 02:43 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. राजस्थान दिवस के अवसर पर कोटपूतली-बहरोड़ जिले को एक नई औद्योगिक पहचान मिली है। ‘राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0’ निवेश उत्सव के तहत जिले में 17500 करोड़ रुपए का निवेश आने जा रहा है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग कर राजस्थान को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया।
जिले में राज्य स्तरीय आयोजन से वर्चुअली जुड़ा जिला स्तरीय निवेश उत्सव कार्यक्रम पंचायत समिति कार्यालय सभागार में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिले में लगेंगे बड़े उद्योग और मिलेगी हजारों नौकरियां

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिले में 266 एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किए गए हैं जिनसे 17500 करोड़ रुपए के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इनमें से 59 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग पूरी हो चुकी है जिससे 1692 करोड़ रुपये का निवेश संभव हुआ। 3500 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिले। इसके अलावा 26 एमओयू का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो चुका है जिनमें 700 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिला। शेष 100 से अधिक एमओयू प्रक्रियाधीन हैं जिनकी जल्द ही ग्राउंड ब्रेकिंग होगी।
नवीनतम नीतियों और डिजिटल पहल से निवेश को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का शुभारंभ किया जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा निवेश प्रस्तावों की सुगम मॉनिटरिंग के लिए राइजिंग राजस्थान मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। निवेशकों को भू-आवंटन पत्र सौंपे गए, ‘राइजिंग राजस्थान’ न्यूज़लेटर का विमोचन हुआ और राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की शुरुआत के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कोटपूतली-बहरोड़ बनेगा औद्योगिक हब
इस निवेश महाकुंभ के माध्यम से कोटपूतली-बहरोड़ जिला औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। 17500 करोड़ रुपए के निवेश से क्षेत्र में न केवल औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। सरकार की नवाचार नीतियां और डिजिटल परिवर्तन जिले को निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएंगे।
उद्योगपतियों और प्रशासन की रही भागीदारी
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश सहारण, उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल भट्ट, सहायक आयुक्त हिमांशु जोशी, जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा, राकेश गुर्जर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा रीको टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / औद्योगिक विकास की नई लहर: 17500 करोड़ के निवेश से बदलेगा कोटपूतली-बहरोड़ जिले का औद्योगिक परिदृश्य

ट्रेंडिंग वीडियो