मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का शुभारंभ किया जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा निवेश प्रस्तावों की सुगम मॉनिटरिंग के लिए राइजिंग राजस्थान मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। निवेशकों को भू-आवंटन पत्र सौंपे गए, ‘राइजिंग राजस्थान’ न्यूज़लेटर का विमोचन हुआ और राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की शुरुआत के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस निवेश महाकुंभ के माध्यम से कोटपूतली-बहरोड़ जिला औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। 17500 करोड़ रुपए के निवेश से क्षेत्र में न केवल औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। सरकार की नवाचार नीतियां और डिजिटल परिवर्तन जिले को निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएंगे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश सहारण, उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल भट्ट, सहायक आयुक्त हिमांशु जोशी, जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा, राकेश गुर्जर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा रीको टीम के सदस्य उपस्थित रहे।