scriptचलती ट्रेनों में अब अपराधियों की खैर नहीं, हर कोच में 6 सीसीटीवी, ट्रेन यात्रा अब होगी और सुरक्षित | Now criminals will not be spared in moving trains! | Patrika News
जयपुर

चलती ट्रेनों में अब अपराधियों की खैर नहीं, हर कोच में 6 सीसीटीवी, ट्रेन यात्रा अब होगी और सुरक्षित

Railway Security: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले होंगे। रिकॉर्डिंग 15 दिन तक सुरक्षित रखी जाएगी।

जयपुरNov 21, 2024 / 11:18 am

rajesh dixit

जयपुर. रेलवे ने ट्रेनों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्रत्येक कोच में छह-छह सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 226 कोच में ही दो-दो कैमरे लगे हैं। नई योजना के तहत कैमरों की संख्या तीन गुना बढ़ाई जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले होंगे। रिकॉर्डिंग 15 दिन तक सुरक्षित रखी जाएगी। वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के अलावा शताब्दी, दुरंतो, गरीब रथ और पैसेंजर ट्रेनों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। यह कदम यात्रियों की शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिससे चलती ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर नजर रखी जा सके और त्वरित कार्रवाई संभव हो। नया काम सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को सौंपा गया है।

Hindi News / Jaipur / चलती ट्रेनों में अब अपराधियों की खैर नहीं, हर कोच में 6 सीसीटीवी, ट्रेन यात्रा अब होगी और सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो