दरअसल, जयपुर में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारी
राजस्थान में पैसा इन्वेस्ट कर रहे है, राजस्थान में उनको सपोर्ट भी मिल रहा है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि क्या पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी होती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते हैं। BJP नेताओं पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर ले गई है।
राजस्थान के अधिकारियों पर लगाए आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में इसी वजह से कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं कि जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं। राजस्थान से उनको सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर आप ऐसे अधिकारियों को जानते हैं तो आप भी हमारी मदद करें।
एक वस्त्र पहनने से योगी नहीं होता- अखिलेश
इस दौरान उनसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें। अडानी के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है, जो आगे तक चलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, एक वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता है, विचार से योगी बनता है।