पत्नी के सामने ही मारी गई थी गोली
22 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर के पहलगाम में थे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।नीरज को पत्नी आयुषी के सामने ही गोली मार दी गई। उनका शव बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए पार्थिव देह को उनके मॉडल टाउन स्थित घर लाया गया।

बड़े नेताओं ने नीरज की दी श्रद्धांजलि
दरअसल, अंतिम संस्कार से पहले, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने नीरज के मालवीय नगर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

यह सरकार की असफलता है- एक महिला
श्रद्धांजलि के दौरान जब मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री परिजनों से मिले, उस वक्त एक महिला ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह आपकी सरकार का फेलियर है, अब यहां पर सिक्योरिटी लगाने से क्या फायदा? यह सुनकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाथ जोड़ लिए, जबकि वहां मौजूद लोग भावनात्मक रूप से क्षुब्ध नजर आए।
एक-एक कतरे का बदला लिया जाएगा- CM
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण आतंकी हमला है। राजस्थान सरकार नीरज के परिवार के साथ खड़ी है। एक-एक खून के कतरे का हिसाब लिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में मौजूद राजस्थान के पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।