रिपोर्ट भेजी जानी चाहिए थी। क्यों नहीं गई, यह पता करता हूं। Q भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिम्मेदार कौन?
ज्यादा रेट पर कार्यादेश देने, चहेती फर्मों के लिए निविदा शर्त तैयार करने जैसे ज्यादातर मामले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के है। काम भी उस समय सौंपा गया। हमने तो जांच की और भ्रष्टाचार का उजागर किया। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है।
हर एक पहलू पर होमवर्क करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, ताकि जिम्मेदारों के लिए राहत की हर गली बंद हो जाए। इसीलिए उनकी सुनवाई करने से लेकर उनके जवाब तक का परीक्षण किया गया है। यकीन मानिए, जल्द एक्शन नजर आएगा।
सीएम भजनलाल ने बताया- एक साल में क्या किया? बोले-विपक्ष को भी करनी चाहिए सरकार की तारीफ
Q जब जांच में आरोप सिद्ध हो चुके हैं तो फिर देरी क्यों?हम किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैं फिर कह रहा हूं कि इस मामले की इतनी पुख्तातरीके से जांच की जा रही है कि दोषियों के बचने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा। आगामी दिनों में एक्शन नजर आएगा।
दबाव कौन बनाएगा…। ब्यूरोक्रेट्स को भी स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि जांच में हर पहलू को देखें। यदि जांच में उनके स्तर पर लापरवाही होगी तो वे भी नपेंगे।