scriptPatwari Bharti Exam : आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई, अब तक 1.36 लाख से ज्यादा आवेदन | Patwari Recruitment Exam: Last date of application is near, apply soon, more than 1.36 lakh applications | Patrika News
जयपुर

Patwari Bharti Exam : आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई, अब तक 1.36 लाख से ज्यादा आवेदन

Patwari Recruitment : 23 मार्च आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है, और अब तक 1,36,239 आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जयपुरMar 08, 2025 / 01:08 pm

rajesh dixit

patwari bharti

patwari bharti

जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म होने जा रहा है। लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अब अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। 23 मार्च आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है, और अब तक 1,36,239 आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 11 मई 2025 को होगी, जबकि परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

23 मार्च तक आवेदन फॉर्म जमा

लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा होने जा रही है। इस परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने में अब बस कुछ ही दिन शेष रहे हैं। अब तक 1,36,239 आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं। आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। आवेदन फॉर्म गत 22 फरवरी से भरे जा रहे हैं। अब आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि बिल्कुल नजदीक आ गई है। अभ्यर्थी 23 मार्च तक आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में सात मार्च तक कुल 1,36,239 आवेदन फॉर्म जमा चुके हैं।

2020 पदों पर हो रही है भर्ती

पटवारी भर्ती परीक्षा आगामी 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें करीब 2020 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा का परिणाम 11 अगस्त 2025 को जारी करने की योजना है।

Hindi News / Jaipur / Patwari Bharti Exam : आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई, अब तक 1.36 लाख से ज्यादा आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो