scriptपटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन, क्रेज़ चरम पर, अंतिम तिथि में सिर्फ 3 दिन शेष | Patwari Recruitment Exam: More than 4 lakh applications, craze at peak, only two days left in last date | Patrika News
जयपुर

पटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन, क्रेज़ चरम पर, अंतिम तिथि में सिर्फ 3 दिन शेष

Patwari Exam : 408134 आवेदन के बाद भी रुक नहीं रहा क्रेज़ – पटवारी परीक्षा में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा। पटवारी भर्ती परीक्षा में ऐतिहासिक क्रेज़। हर पद के लिए 202 उम्मीदवार दावेदार।

जयपुरMar 20, 2025 / 03:13 pm

rajesh dixit

mp_patwari_bharti_2023_recruitment_second_round_counseling_big_update.jpg

Patwari exam 2024

जयपुर। पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में इस बार जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए अब तक चार लाख से अधिक आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 मार्च तक जारी रहेगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार यह आंकड़ा साढे चार लाख तक पहुंच सकता है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आवेदन फॉर्म 23 मार्च तक भरे जाएंगे।
आगामी 11 मई को परीक्षा होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 4,08,134 आवेदन जमा हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Holiday : 21 मार्च को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद, आदेश जारी

एक पद के मुकाबले 202 आवेदन


पटवारी भर्ती के लिए 2020 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में अब तक 4,08,134 आवेदन जमा हो चुके हैं। ऐसे में एक पद के मुकाबले 202 आवेदन जमा हुए हैं।

Hindi News / Jaipur / पटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन, क्रेज़ चरम पर, अंतिम तिथि में सिर्फ 3 दिन शेष

ट्रेंडिंग वीडियो