scriptमुख्य सचिव से नहीं मिलवाने पर भड़के लोग, कलक्टर-SP को किया बंद; कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर 2 घंटे तक लगाया ताला | People got angry for not being allowed to meet Chief Secretary in kotputli, locked Collector and SP for 2 hour | Patrika News
जयपुर

मुख्य सचिव से नहीं मिलवाने पर भड़के लोग, कलक्टर-SP को किया बंद; कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर 2 घंटे तक लगाया ताला

विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग प्रतिनिधि मण्डल मुख्य सचिव से मिलने व ज्ञापन देने के लिए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे थे। लेकिन सीएस से नहीं मिलवाने पर भड़क उठे।

जयपुरApr 16, 2025 / 08:29 am

Lokendra Sainger

kotputli news

kotputli news

मुख्य सचिव पंत मंगलवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के दौरे पर आए थे। इस दौरान यहां की विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग प्रतिनिधि मण्डल मुख्य सचिव से मिलने व ज्ञापन देने के लिए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे थे। लेकिन सीएस बैठक के बाद निकल गए और ज्ञापन सौंपने आए संगठन के लोग बैठे रह गए, इससे गुस्साए लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट के ताला जड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें

इससे कलक्टर-एसपी सहित जिला स्तरीय अधिकारी करीब दो घंटे तक वहीं फंस गए। आखिर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर कहा कि भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृति नहीं होगी और आम जन की परिवेदनाओं को सुनकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ।

ज्ञापन नहीं दिलाने पर हुए आक्रोशित

मुख्य सचिव जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सीएस रवाना हो गये। प्रदर्शनकारियों को इसकी सूचना मिली कि मुख्य सचिव रवाना हो गए, तो लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने मुख्य सचिव से नहीं मिलाने के लिए गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला कलक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर ही ताला जड़ दिया।
पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने प्रदर्शनकारियों के साथ दरवाजे पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को गुमराह किया है। बाद में राजेन्द्र बुरडक की समझाइश पर परिवादियों का शिष्टमंडल कलेक्ट्रट के सभागार में पहुंचा।

कलक्टर के खेद व्यक्त करने पर हुआ मामला शांत

जिला कलक्टर ने कहा कि संवादहीनता की वजह से प्रदर्शनकारियों की मुख्य सचिव से मुलाकात नहीं हो सकी। उनका प्रदर्शनकारियों को सीएस से मुलाकात नहीं कराने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं को लेकर परिवादी पहुंचे थे। उन्हें पहले ही मुख्य सचिव के समक्ष बैठक के एजेंडे में रख दिया गया था।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में इस तरह कें मामलों की पुनरावृति नहीं होगी। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से प्रदर्शनकारियों से हुई बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।

प्रतिनिधि मण्डल को कमरे में बैठाया

जोधपुरा के ग्रामीण पुर्नवास की मांग को लेकर चल रहे धरने के संबंध में ज्ञापन देने के लिए संयोजक राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट जाने लगे तो रास्ते में पुलिस ने रोक दिया। बाद में कुछ लोग कलेक्ट्रेट परिसर में सीएस को ज्ञापन देने पहुंचे। डीजे कोर्ट की मांग को लेकर वकीलों का शिष्टमंडल संघ अध्यक्ष एड. उदय सिंह तंवर के नेतृत्व व परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी, कांग्रेस नेता रामनिवास यादव, पूर्व पार्षद हनुमान सैनी, जगमाल यादव, ट्रीटमेन्ट प्लांट के विरोध में चन्द्र शेखर शर्मा व दिलीप यादव की अगुवाई में ग्रामीण ज्ञापन लेकर जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रशासन ने कमरे में से बैठा दिया।

Hindi News / Jaipur / मुख्य सचिव से नहीं मिलवाने पर भड़के लोग, कलक्टर-SP को किया बंद; कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर 2 घंटे तक लगाया ताला

ट्रेंडिंग वीडियो