कैसे हुआ वारदात का खुलासा? घटना 17 फरवरी 2025 की रात की है जब परिवादी नवल किशोर अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और लाखों रुपये की नगदी व कीमती आभूषण चुराकर फरार हो गए। वापस लौटने पर परिवार को चोरी का पता चला जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
शातिर चोरों तक ऐसे पहुंची पुलिस पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व वृताधिकारी दशरथ सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में एएसआई रामवीर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह और कांस्टेबल कपिल की टीम ने इस गुत्थी को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों अमीचंद सैनी उर्फ अमित पुत्र हनुमान सैनी (22 वर्ष) निवासी राजपुरा मोहल्ला, नारायणपुर व विजय गोठवाल उर्फ लाला पुत्र सीताराम बलाई निवासी टीबा उपर मोहल्ला, थाना नारायणपुर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी चोरी की कई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं जिसकी जांच की जा रही है।