IIFA 2025 Controversy: राजधानी जयपुर में हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स के बाद अब इस आयोजन पर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने इस आयोजन पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप लगाया तो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ कमियां निकालनी आती हैं। दीया कुमारी ने कहा कि हमने राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया है।
गुरुवार को जयपुर के सिविल लाइन स्थित 16 नंबर बंगले पर महिलाओं के साथ फूलों की होली खेलते हुए दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी कोई बड़ा आयोजन किया ही नहीं और जब हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम किया तो वे सवाल उठाने लगे। विपक्ष बिना फैक्ट चेक किए 100 करोड़ की बातें कर रहा है।
इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि आईफा का आयोजन बेहद शानदार रहा और 16 मार्च को इसका इंटरनेशनल टेलीकास्ट होगा, जिससे राजस्थान विश्वभर में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर, टूरिज्म और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
विपक्ष सिर्फ आलोचना करता है- दीया कुमारी
दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के दौर में हर राज्य और देश अपनी ब्रांडिंग कर रहा है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कोई बड़ा इवेंट नहीं किया, लेकिन जब हमने किया तो वे आलोचना करने लगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता आईफा को लेकर जो तथ्य विधानसभा में रख रहे हैं वे पूरी तरह गलत हैं। राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।
कांग्रेस के काले कारनामे जल्द होंगे उजागर
दीया कुमारी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए खर्चों पर भी सवाल उठाए और कहा कि विपक्ष जिस 100 करोड़ के खर्चे की बात कर रहा है, वह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश करूंगी। उन्होंने वीडियो शूटिंग के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन उसका कोई फायदा राजस्थान को नहीं हुआ। कांग्रेस ने 20 करोड़ खर्च कर राजस्थान टूरिज्म पर एक फिल्म बनाई, लेकिन वह भी असफल रही।
दीया कुमारी ने यह भी कहा कि आईफा जैसे आयोजन से राजस्थान को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा। इससे राज्य में फिल्म सिटी बनने की संभावनाएं बढ़ेंगी, टूरिज्म को बूम मिलेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
‘विपक्ष दूसरों के काम में निकालता है कमियां’
उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि खुद तो कुछ करो मत और अगर कोई कुछ अच्छा करे तो उसमें खामियां निकाल दो। यही कांग्रेस की आदत रही है। हमने जो आयोजन किया है, उससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
यहां देखें वीडियो-
जूली ने IIFA में 100 करोड़ का उठाया था मुद्दा
दरअसल, राजस्थान विधानसभा में बीते बुधवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आईफा आयोजन में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार इसे बड़ा आयोजन बताने में जुटी है, लेकिन हकीकत यह है कि इसमें शाहरुख खान के अलावा कोई फर्स्ट ग्रेड का कलाकार नहीं आया। साथ ही उन्होंने आईफा आयोजन पर खर्च हुए 100 करोड़ रुपये पर भी सवाल उठाया था।
इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार इसे बड़े फिल्मी सितारों का इवेंट बताकर प्रचार कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि शाहरुख खान के अलावा कोई भी फर्स्ट ग्रेड का कलाकार इसमें शामिल नहीं हुआ। इसके अलावा टीकाराम जूली ने कहा था कि सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर आईफा के लिए तुरंत 100 करोड़ रुपये जारी कर देती है, लेकिन खाटू श्याम जी मंदिर के लिए पिछले साल घोषित बजट की राशि आज तक जारी नहीं की गई।