इन ट्रेनों का जानें टाइमिंग
इसी प्रकार अजमेर-दौंड-
अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 10 अप्रेल से 26 जून तक दौंड से यह ट्रेन 11 अप्रेल से 27 जून तक, अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 25 जून तक, सोलापुर से 10 अप्रेल से 26 जून तक, बीकानेर- साईं नगर शिरडी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 12 अप्रेल से 28 जून तक, साईं नगर से 13 अप्रेल से 29 जून तक संचालित होगी।
बदले रूट से चलेगी बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बस्ती-गोविंद नगर स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित होने वाली बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन 29 मार्च को गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर की बजाय बदले रूट गोंडा जंक्शन, बढनी, गोरखपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन मनकापुर जंक्शन, बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। साबरमती-गोरखपुर ट्रेन 29 मार्च को ट्रेन 10 मिनट रेगुलेट होगी।