scriptरेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन दो जोड़ी ट्रेनों में जोडे़ अतिरिक्त कोच | Railways Gave a Big Relief Passengers Added Additional Coaches in two Pairs Trains | Patrika News
जयपुर

रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन दो जोड़ी ट्रेनों में जोडे़ अतिरिक्त कोच

Railway Gift : रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी। दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडे़ वहीं उधना स्टेशन पर आज से दो दिन ट्रेन नहीं रुकेगी। जानें पूरा मामला।

जयपुरApr 16, 2025 / 07:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways Gave a Big Relief Passengers Added Additional Coaches in two Pairs Trains
Railway Gift : रेलवे ने 2 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 17 व 24 अप्रेल को व कोलकाता से 18 व 25 अप्रेल को एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में भी बीकानेर से 21 अप्रेल को एवं बांद्रा टर्मिनस से 22 अप्रेल को एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी का अस्थायी कोच जोड़ा जाएगा।

संबंधित खबरें

उधना स्टेशन पर आज से दो दिन नहीं रुकेगी ट्रेन

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर बुधवार व गुरुवार को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रेल को सूरत स्टेशन पर दोपहर 2.43 बजे आएगी और 5 मिनट बाद रवाना हो जाएगी। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रेल को सूरत स्टेशन पर सुबह 5.05 बजे आएगी और 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी। दोनों ट्रेनें उधना स्टेशन की बजाय सूरत स्टेशन पर ही ठहराव करेगी।

देरी से रवाना होगी साबरमती-गोरखपुर ट्रेन

उत्तर रेलवे के कुसही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के मध्य 17 अप्रेल से 3 मई के मध्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। साबरमती-गोरखपुर ट्रेन 17,19, 24, 26 अप्रेल व 1 मई को साबरमती से अपने तय समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी। साबरमती-गोरखपुर ट्रेन 24, 26 अप्रेल व 1 मई को, गोरखपुर-साबरमती 26, 28 अप्रेल व 3 मई को गोरखपुर की बजाय बस्ती स्टेशन से संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन दो जोड़ी ट्रेनों में जोडे़ अतिरिक्त कोच

ट्रेंडिंग वीडियो