रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन दो जोड़ी ट्रेनों में जोडे़ अतिरिक्त कोच
Railway Gift : रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी। दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडे़ वहीं उधना स्टेशन पर आज से दो दिन ट्रेन नहीं रुकेगी। जानें पूरा मामला।
Railway Gift : रेलवे ने 2 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 17 व 24 अप्रेल को व कोलकाता से 18 व 25 अप्रेल को एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में भी बीकानेर से 21 अप्रेल को एवं बांद्रा टर्मिनस से 22 अप्रेल को एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी का अस्थायी कोच जोड़ा जाएगा।
पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर बुधवार व गुरुवार को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रेल को सूरत स्टेशन पर दोपहर 2.43 बजे आएगी और 5 मिनट बाद रवाना हो जाएगी। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रेल को सूरत स्टेशन पर सुबह 5.05 बजे आएगी और 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी। दोनों ट्रेनें उधना स्टेशन की बजाय सूरत स्टेशन पर ही ठहराव करेगी।
देरी से रवाना होगी साबरमती-गोरखपुर ट्रेन
उत्तर रेलवे के कुसही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के मध्य 17 अप्रेल से 3 मई के मध्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। साबरमती-गोरखपुर ट्रेन 17,19, 24, 26 अप्रेल व 1 मई को साबरमती से अपने तय समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी। साबरमती-गोरखपुर ट्रेन 24, 26 अप्रेल व 1 मई को, गोरखपुर-साबरमती 26, 28 अप्रेल व 3 मई को गोरखपुर की बजाय बस्ती स्टेशन से संचालित होगी।