scriptTrain Cancelled: रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 7 जनवरी से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 55 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट | Railways These Trains Will Be Cancelled from January 7, 55 Trains Affected Many on Alternate Routes See List | Patrika News
जयपुर

Train Cancelled: रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 7 जनवरी से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 55 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट

Cancelled Trains List: रेलवे की ओर से अगले कुछ समय के लिए कई ट्रेन कैंसिल की गई है।

जयपुरJan 04, 2025 / 07:59 am

Alfiya Khan

train news
जयपुर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मूतवी स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य के चलते 7 से 14 जनवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे आठ दिन में वैष्णोदेवी आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 8 से 14 जनवरी के मध्य जम्मूतवी-बाड़मेर व बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

संबंधित खबरें

इसी प्रकार 7 से 13 जनवरी तक भगत की कोठी-जम्मूतवी ट्रेन, गांधीनगर कैपिटल- जम्मूतवी ट्रेन व 8 जनवरी से 14 जनवरी तक जम्मूतवी- गांधीनगर कैपिटल ट्रेन, जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन पठानकोट तक संचालित होगी। यह ट्रेन भी पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसके अलावा 12 जनवरी को साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन और 14 जनवरी को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- साबरमती ट्रेन फिरोजपुर तक संचालित होगी। यह ट्रेन भी फिरोजपुर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही 12 जनवरी को भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ट्रेन व 13 जनवरी को शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ट्रेन-भावनगर टर्मिनस ट्रेन भी शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर से इस स्टेशन तक मेट्रो की तर्ज पर दौड़ेंगी पैंसेंजर ट्रेनें, यात्रियों का बचेगा समय

सूरत नहीं जाएंगी 55 ट्रेन, उधना स्टेशन पर करेंगी ठहराव

पश्चिम रेलवे के सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर कोनकॉर्स निर्माण के चलते 7 जनवरी से 7 मार्च तक 55 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ये अलग-अलग समयावधि में सूरत स्टेशन पर नहीं जाएगी और उधना स्टेशन पर ही ठहराव करेंगी।
इनमें जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन, जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक ट्रेन, अजमेर-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन, अजमेर-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

नए साल में यात्रियों को सौगात, 1 जनवरी से 90 स्पेशल ट्रेनें होंगी नियमित; किराया होगा कम, सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट 

बदले रूट से चलेगी जबलपुर-अजमेर ट्रेन

जयपुर -सवाई माधोपुर रेलखंड से सिरस व वनस्थली निवाई स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के चलते अजमेर-जबलपुर-अजमेर ट्रेन का संचालन दो दिन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जबलपुर- अजमेर ट्रेन 11 जनवरी को सवाई माधोपुर से अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। इसी प्रकार अजमेर – जबलपुर ट्रेन 12 जनवरी को अजमेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना होकर निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / Train Cancelled: रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 7 जनवरी से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 55 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो