scriptRain & Hailstorm in Rajasthan: पौष में सावन सी झड़ी, बारिश संग गिरे ओले.. जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश-ओलों की मार का अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Rain & Hailstorm in Rajasthan: पौष में सावन सी झड़ी, बारिश संग गिरे ओले.. जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश-ओलों की मार का अलर्ट

प्रदेशभर में मावठ से मौसम का मिजाज सर्द बना रहा है। बीती रात पारे में आंशिक गिरावट होने से कड़ाके की सर्दी का असर बढ़ गया है। जयपुर समेत 5 संभागों में आज भी बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

जयपुरDec 28, 2024 / 10:45 am

anand yadav

weather_alert_.jpg

Cold waves and dense fog in Rajasthan

जयपुर। पौष मास में पूरे प्रदेश में बारिश की सावन जैसी झड़ी लगने से हाड़कंपाने वाली सर्दी का जोर बना हुआ है। पहाड़ों से उतरकर मानों कड़ाके की सर्दी मैदानों तक जा पहुंची है जिसके चलते लोगों को दिनचर्या बदलने पर विवश कर दिया है। दौसा जिले में देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान की आशंका है। जयपुर जिले में भी बीते तीन दिन से सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे वहीं देर शाम को शहर में छाए कोहरे के कारण दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी हैं
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका

बीते 24 घंटे में दौसा जिला मुख्यालय सहित सिकंदरा, गीजगढ़, कुण्डल, सिंडोली, निमाली, कालोता समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से रबी फसलों में नुकसान की आशंका है। ओलावृष्टि के चलते क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। बारां जिले के भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में देर रात तेज बारिश हुई। क्षेत्र के रामपुरिया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे गांव के समय पुरानी पुलिया पर पानी बह निकाला वही समूचा क्षेत्र शनिवार प्रातः घने कोहरे के आगोश में समाया रहा।
पिंकसिटी धुंध की आगोश में

राजधानी जयपुर में बीते तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए वहीं बीते 24 घंटे में शहर में रिमझिम मावठ होने से कड़ाके की सर्दी का असर रहा। आज भी शहर में सुबह से बादलों ने डेरा डाले रखा और हवा में नमी बढ़ने से लोग ठिठुरते रहे। जयपुर में बीती रात पारा 2.8 डिग्री लुढ़क कर 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है।
रात में पारे में आंशिक गिरावट

बीते 24 घंटे में एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई लेकिन पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ। जैसलमेर 6.4, फलोदी 6.8 और सिरोही में रात में पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 16.2, अलवर 12.5, पिलानी 12.8, सीकर 12.2, कोटा 17.4, चित्तौड़गढ़ 13.5, डबोक 16.0, करौली 14.2, बाड़मेर 10.2, जोधपुर 9.2, बीकानेर 9.4, चूरू 12.5, श्रीगंगानगर 10.5, संगरिया 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rain & Hailstorm in Rajasthan: पौष में सावन सी झड़ी, बारिश संग गिरे ओले.. जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश-ओलों की मार का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो