जयपुर के सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब बाहरी वाहनों की आवाजाही पर पबन्दी लगाई जा रही है। इनके लिए सुरक्षा के बंदोबस्त किया जा रहा है। दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गेट लग रहे है। पहले गाड़ी को रजिस्टर करवाना होगा, जैसे ही गाड़ी करीब आएगी वैसे ही स्कैनर से स्कैन होकर गेट स्वतः ही खुल जाएगा, जो गाड़िया रजिस्टर नहीं होगी उनको गार्ड रजिटर में एंट्री कर मैनुअली गेट खोल गाड़ी को एंट्री देगा। अभी ये गेट एडमिन ब्लॉक के सामने, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने और वीसी के गेट के सामने लगाए जा रहे है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।
जयपुर•Mar 24, 2025 / 07:38 pm•
अनुग्रह सोलोमन
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / यूनिवर्सिटी की सुरक्षा और बड़ी, लगे स्वचालित गेट, देखें तस्वीरें