scriptराजस्थान के 227 पीएमश्री स्कूलों को लेकर अच्छी खबर, बाल वाटिकाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, दिशा-निर्देश पढ़ें | Rajasthan 227 PM Shri Schools Good News Bal Vatikas Admission Process Atarted Guidelines issued | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 227 पीएमश्री स्कूलों को लेकर अच्छी खबर, बाल वाटिकाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, दिशा-निर्देश पढ़ें

PM Shri School : राजस्थान के द्वितीय चरण में चयनित 227 पीएमश्री विद्यालयों में बाल वाटिकाओं की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सीताराम जाट ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पढ़ें।

जयपुरJul 15, 2025 / 09:37 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 227 PM Shri Schools Good News Bal Vatikas Admission Process Atarted Guidelines issued

राजस्थान में पीएमश्री स्कूल।फाइल फोटो पत्रिका

PM Shri School : राजस्थान के द्वितीय चरण में चयनित 227 पीएमश्री विद्यालयों में बाल वाटिकाओं की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए नामांकन 18 जुलाई तक भरे जाएंगे। 21 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी और 23 जुलाई से नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सीताराम जाट ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

संबंधित खबरें

कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 4 घंटे होगा

निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सीताराम जाट के आदेश के अनुसार, पूर्व प्राथमिक कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन चलेंगी। शनिवार को शिक्षक मूल्यांकन, योजना, सामग्री निर्माण और अभिभावक संपर्क आदि कार्य करेंगे। कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 4 घंटे होगा।

प्रत्येक कक्षा में होंगे अधिकतम 25 विद्यार्थी

सीताराम जाट के आदेश अनुसार बाल वाटिकाओं में तीन वर्ष की अवधि के पूर्व प्राथमिक कार्यक्रम में तीन वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 25 विद्यार्थी होंगे। प्रवेश में पारदर्शिता के लिए लॉटरी पद्धति अपनाई जाएगी और आस-पास के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह रहेगा कार्यक्रम

आवेदन तिथि – 14 से 18 जुलाई
आवेदन चस्पा – 19 जुलाई
लॉटरी – 21 जुलाई
सूची चस्पा – 22 जुलाई
कक्षाएं शुरू – 23 जुलाई।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 227 पीएमश्री स्कूलों को लेकर अच्छी खबर, बाल वाटिकाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, दिशा-निर्देश पढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो