जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने इन दलों के खिलाफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें से एक बैंक अकाउंट राजस्थान के भीलवाड़ा में भी मिला है, जो भारतीय सामाजिक पार्टी से जुड़ा हुआ है।
राजनीतिक दलों ने बोगस पर चंदा लिया
जांच में सामने आया है कि दोनों राजनीतिक दलों ने कमीशन पर बोगस चंदा लिया। कई दानदाता केवल इनकम टैक्स में छूट पाने के उद्देश्य से इन पार्टियों को डोनेशन दिखा रहे थे। सूत्रों की मानें तो यह चंदे की रकम और इससे जुड़े लोगों की संख्या और भी बड़ी हो सकती है। राजस्थान के कई हाई-प्रोफाइल लोग भी इस जांच के दायरे में आ सकते हैं।
200 ठिकानों पर छापेमारी
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने हाल ही में एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 14 जुलाई को देशभर में करीब 200 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई का मकसद आयकर कटौतियों और छूट के फर्जी दावों की जांच करना है। इसी अभियान के तहत यह नया मामला उजागर हुआ है, जिससे राजनीतिक दलों के नाम पर होने वाले वित्तीय घोटालों की परतें खुलने लगी हैं।