एसीबी सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच और गोपनीय सत्यापन में सामने आया कि आरोपी ने करीब चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है। जांच अधिकारी एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह हैं, जो पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महंगी गाड़ियां जैसे दो ऑडी, एक स्कॉर्पियो, फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदी हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी ने विदेश यात्राओं और लग्जरी होटलों में रहने पर 45 लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
जयपुर के जगतपुरा इलाके में यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन जैसे प्रीमियम अपार्टमेंट में आरोपी ने तीन लग्जरी फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। साथ ही दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक आलीशान फार्म हाउस भी मौजूद है।
एसीबी ने जयपुर, दूदू और लालसोट में पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इन परिसरों में संदिग्ध लेनदेन, दस्तावेज़ और बैंक डिटेल्स की गहन जांच की जा रही है। अब तक आरोपी और उसके परिजनों के 19 बैंक खातों का खुलासा हो चुका है जिनमें करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।
एसीबी की इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि विभागीय पदों पर बैठे कुछ अधिकारी किस तरह से जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।