Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान विधानसभा में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 19 फरवरी को राजस्थान का बजट 2025-26 पेश किया। तोहफों की घोषणा सुनकर खुशी के मारे राजस्थान की जनता दिल थाम कर बैठ गई। राजस्थान में अब 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई गई। साथ ही राजस्थान में अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले हुई, इन सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा।
जयपुर•Feb 20, 2025 / 07:52 am•
Sanjay Kumar Srivastava
राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राजस्थान के बजट पर कहा, "सबसे पहले मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने ये बजट पेश किया। जनता की जो अपेक्षाएं और अकांक्षाएं थीं उसके अनुरूप ही बजट पेश किया गया है। किसानों को अब किसान सम्मान निधि के तहत 8000 की जगह 9000 रुपए की राशि मिलेगी। आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं हुई हैं। ये बजट राजस्थान की जनता के विकास के लिए है और निश्चित रूप से इससे राजस्थान की गति को सहयोग मिलेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, आज हमारी उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन और राजस्थान की जनता से हमने संकल्प पत्र में किए वादों के अनुसार बजट प्रस्तुत किया है। हमने 50 फीसद से ज्यादा संकल्प पत्र एक साल में पूरा करने का काम किया है।
राजस्थान बजट 2025 पर उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, "हमने युवाओं के लिए करीब 2.75 लाख नौकरियों का सरकारी और निजी क्षेत्र में घोषणा की है। महिलाओं के लिए लखपति दीदी की भी बात की गई है। बच्चों को अच्छे पोषण के लिए घोषणाएं की हैं। सड़कों के विस्तार और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया गया है। सोलर पर ध्यान दिया गया है। ग्रीन बजट पर ध्यान दिया गया है।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एलान किया कि राजस्थान में अब पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख रुपए तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी। सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की घोषणा की है।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एलान किया कि पचपदरा रिफाइनरी से अगस्त में उत्पादन शुरू होगा। इसके साथ ही 60 करोड़ की लागत से जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर माइंस एंड मिरनल शुरू होगा। राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी लाई जाएगी। 1.25 लाख घरों को पाइपलाइन गैस से जोड़ा जाएगा। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस और जोधपुर की एमवीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो कैंपस खुलेंगे।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के बजट में एक बड़ी घोषणा की। बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भीलवाड़ा और पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ रुपए का कोष गठित कर आगामी तीन वर्षों में क्लिन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने का ऐलान किया। इसका प्रावधान केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तर्ज पर किया गया है।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जो भी गोबर गैस प्लांट लगाना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबर। राजस्थान सरकार आगामी वर्ष से गोबर गैस प्लांट पर सब्सिडी देगी।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा देने की घोषणा की। 1 फरवरी 2025 से पहले इंडस्ट्रियल एरिया में बने वेयरहाउस अब रेगुलाइज होंगे। वर्ष 2017 के समय हटाई गई वैट पर 50 लाख रुपए तक की डिमांड राशि माफ की। वहीं इससे अधिक बकाए पर ब्याज पेनल्टी पर 100 फीसद छूट मिलेगी। नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी में छूट मिलेगी।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना में 13 लाख लीटर दूध संकलन का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए 1000 नए दूध संग्रहण केंद्र खोले जाएंगे। गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने का एलान।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के बजट में 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती का एलान किया। पशु बीमा योजना में अब पशुओं की संख्या को दोगुना की गई है। पशुधन मुफ्त आरोग्य योजना में दवाइयां की संख्या बढ़ाई गई। 138 से बढ़ाकर 200 किया गया। इस पर करीब 40 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होगा।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में राजस्थान में मंदिरों में भोग की राशि 3000 रुपए तथा पुजारियों का मानदेय 7000 रुपए करने का एलान किया है। जयपुर में गोविंददेवजी कला महोत्सव होगा, इसमें पूरे साल कार्यक्रमों होंगे। इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। साथ ही पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय में 10 फीसद बढ़ा दिया है।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान बजट में अग्निवीरों को पुलिस, जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण देने का एलान किया है। इसी क्रम में फायर सर्विसेज में आरक्षण देना प्रस्तावित है।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के बजट 2025 में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आने वाले साल से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने की घोषणा की। साथ ही गेहूं की MSP के ऊपर प्रति क्विंटल बोनस राशि को बढ़ाकर 150 रुपए का एलान किया गया।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा। 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंतिम 5 माह के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी। इससे 2 लाख 35 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी। इसमें 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर खुलेंगे
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा। साथ ही इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख रुपए तक ऋृण का दिया जाएगा। पहले ब्याज 2.5 प्रतिशत था।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजस्थान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सड़क सुधार के कार्य के लिए जीरो एक्सीडेंट्स जोन बनना की घोषणा की है। इसके लिए कुल 30 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, एकल नारियों, विधवाओं तथा लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ाने का एलान किया। अब यह पेंशन राशि 1250 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी। पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1150 रुपए थी।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने एलान किया कि मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी पर आने वाले 3 से 6 साल के बच्चों को हफ्ते में 5 दिन दूध मिला करेगा। अभी तक सिर्फ 3 दिन ही दूध मिलता है। आने वाले वर्ष से ये घोषणा लागू होगी। इसके लिए कुछ 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- जिलों में पंच तत्व के विकास के लिए 550 करोड़ का प्रावधान।
- मेवात क्षेत्र के लिए 50 करोड़ की राशि बढ़ाकर 100 करोड़ करने का ऐलान।
- सर्विस सेंटर में निवेश बढ़ाने के लिए ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर लाने का प्रस्ताव।
- प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ की घोषणा।
- त्रिपुरा सुंदरी मानगढ़ धाम में ट्राइबल टूरिज़्म सर्किट की घोषणा।
- आदिवासी धार्मिक स्थल का 100 करोड़ से विकास कराने की घोषणा।
- ग्रामीण टूरिज़म के लिए 20 करोड़ बजट का प्रावधान।
- वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा करवाएगी भजनलाल शर्मा।
- 50 हजार बुजुर्गों को ट्रेन तो 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से फ्री धार्मिक यात्रा करवाने का ऐलान।
- राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा।
- युवाओं के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की घोषणा।
- जेन जी के लिए 750 से अधिक स्टार्टअप के लिए फंड की घोषणा।
- निजी क्षेत्रों में भी 1.50 लाख युवाओं को रोजगार प्रस्तावित।
- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भूमि आवंटन की घोषणा।
- राजस्थान में 9 एक्सप्रेस बनाने की घोषणा।
- जिला चिकित्सालय में डायबिटीज़ सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
- आगामी वर्ष में 750 चिकित्सकों 1500 पैरामेडिकल पद सृजित किए जाएंगे।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने एलान किया कि राजस्थानभर में 6 हज़ार करोड़ की लागत से पेचबेल सड़कों का कार्य कराया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल कार्य और डेजर्ट क्षेत्र को 15 करोड़ रुपए कार्य कराए जाएंगे। नवगठित नगरीय निकायों के लिए आगामी वर्ष महिलाओं के लिए 500 Pink Toiletes का 175 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के कई स्कूलों, कॉलजों में सीट बढ़ाई जाएंगी। 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी। अलवर, अजमेर, बीकानेर में डिजिटल प्लानेटेरियम बनेंगे। भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना होगी।
रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना का एलान। इस योजना में दो करोड़ रुपए के ऋण पर 8 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। योजना में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
स्टार्टअप्स के लिए 750 से अधिक स्टार्टअप्स को आईस्टॉप से फंडिंग। अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का एलान। कोटा में विश्वकर्मा इंस्टीट्यूट की स्थापना 150 करोड़ की लागत से की जाएगी।
राजस्थान रोडवेज जीसीसी मॉडल पर 500 नई बसें खरीदेगा। साथ ही 500 बसें शहरी क्षेत्रों में RSRTC के जरिए जीसीसी मॉडल पर खरीदी जाएंगी।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी की घोषणा राजस्थान में एक साल में 1.25 लाख भर्तियां होंगी। रोजगार मेले के माध्यम से एक लाख 50 हजार पदों पर निजी कंपनियों में भर्तियां होंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें : राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से सीतापुरा से अंबावाड़ी तक का काम शुरू किया जाएगा।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजस्थान के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक से राहत देने के लिए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का एलान किया है। डीपीआर के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान। जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा। जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया है। पहले सिर्फ 100 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी। पर अब इसे 50 यूनिट और बढ़ा दिया गया है। फ्री बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाने का एलान। घर में स्थान होने पर सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर दिया जाएगा लाभ। राजस्थान बजट में 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन का भी एलान।
पूरी खबर यहां पढ़ें : राजस्थान में फ्री बिजली को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली
प्रदेशवासियों को आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े इस दृष्टि से मैं आगामी वर्ष 1 हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप नल लगाने की घोषणा की है। राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा। इसके लिए 1050 पद सृजित करने की घोषणा की गई।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा हम प्रदेश में विकास की गति को इसी प्रकार निरंतर 2030 तक 350 बिलियन डॉलर इकोनामी का निर्माण करने के लिए कटिबंध हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत देश-विदेश के निवेश को सरकार द्वारा हमारे पॉलिसी फ्रेमवर्क में हमारी सरकार ने विश्वास जाते हुए 45 लाख करोड़ 35 लाख करोड़ से अधिक के AMU किए हैं।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा मुझे अवगत कराते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रही है कि मान्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की 2025 में राज्य की जीडीपी बढ़कर 19 लाख 89 हजार करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। हम प्रदेश में विकास की गति को इसी प्रकार निरंतर 2030 तक 350 बिलियन डॉलर इकोनामी का निर्माण करने के लिए कटिबंध है
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए जनता द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पिछला बजट 2024 लहरिया साड़ी पहन कर बजट भाषण दिया था। इस बार चूंदड़ी साड़ी पहन कर बजट पेश करने आई हैं। यह साड़ी शुभ अवसर पर पहनी जाती है और समृद्धि का प्रतीक है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंचे। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी आज सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगी।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी जयपुर में राजस्थान विधानसभा पहुंचीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का दूसरा बजट आज सदन में पेश किया जाएगा।
राजस्थान के बजट पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, भाजपा में आंतरिक संघर्ष चरम पर है। एक मंत्री को अनुशासनहीनता के आधार पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था, और वह बदले में आरोप लगा रहे हैं कि सीएम उनके फोन टैप कर रहे हैं। राज्य से संबंधित कई मुद्दे हैं। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि हम इसका (विधानसभा में) विरोध करेंगे। पिछले बजट में 70 फीसद से अधिक घोषणाएं अधूरी हैं। ऐसा नहीं था अच्छा बजट...तो देखते हैं...उनकी अंदरूनी खींचतान राज्य के लिए अच्छी नहीं है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी का कहना है, बहुत अच्छा और ऐतिहासिक बजट पेश होने जा रहा है। इसमें प्रदेश की जनता के लिए कई सौगातें होने वाली हैं। ये सिर्फ घोषणाएं नहीं होंगी, हम जो घोषणा करेंगे उसे लागू करेंगे। यह सर्वसमावेशी बजट होगा।
राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, राजस्थान 2047 तक कैसे विकसित और समृद्ध बने, इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार बजट पेश करेगी। हम लोक-लुभावन घोषणाओं में विश्वास नहीं करती। मैं नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहता हूं कि आप अपने 5 साल की घोषणाओं की गिनती कर लें और उनमें से कितनी धरातल पर उतरी। हमारी सरकार को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, हमारी घोषणाओं के ज़मीन आवंटन के 90 फीसद कार्य हो चुके हैं, वित्तीय स्वीकृतियां 90 फीसद से ज्यादा जारी हो चुकी हैं।
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शून्यकाल के साथ शुरू होती है और फिर प्रश्नकाल होता है। वित्त मंत्री दिया कुमारी आज राजस्थान का सालाना बजट पेश करने जा रही हैं, इसीलिए 11 बजे आज सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा।
राजस्थान विधानसभा में बजट की काॅपियां पहुंच गई हैं। 11 बजे बजट पेश होना है, जिसमें हंगामा होने के आसार हैं।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2025 पर कहा, आज जो बजट आ रहा है, वो राजस्थान के उत्थान के लिए आएगा। हर क्षेत्र और हर वर्ग को सम्मिलित करने वाला बजट आएगा। प्रधानमंत्री को सोच के अनुरूप विकसित राजस्थान के हित में बजट आएगा।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा, आज प्रदेश का बजट आ रहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि अच्छा बजट आए। प्रदेश के हित में बजट आए। पिछली बार टैक्स का बोझ लोगों पर लादा गया था, वो कम हो। जो घोषणाएं सरकार पहले कर चुकी है, उसके लिए भी इस बजट में प्रावधान किए जाएं। पिछले बजट की 50 फीसद घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाई।
19.5 फीसद शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति।
9.2 फीसद ऊर्जा।
8.3 फीसद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
7.2 फीसद समाज कल्याण एवं पोषण।
6.1 फीसद ग्रामीण विकास।
5.1 फीसद शहरी विकास।
4.3 फीसद कृषि एवं संबद्ध गतिविधियां।
मार्च के अंत तक कर्ज और देनदारी लगभग 6,40,687 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान, जबकि पिछले वर्ष मार्च तक इसका भार अनुमानित 5,79,781 करोड़ रुपए थी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 का राजस्थान का बजट 2025 पहला ग्रीन बजट होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट ’ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा।, जिसमें गति के माध्यम से आधारभूत योजनाओं का विकास, गांव-ग्रामीण, ऊर्जा, इ-व्हीकल-उद्यमिता-शासन में एआइ बढ़ाने के लिए इ-स्टार्ट, एमएसएमई-स्टार्ट अप-उद्यमियों को नए आयाम देने पर फोकस रहने की उम्मीद है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025 Highlights : राजस्थान में अब 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ी