सरगना शाहिद सरकार की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि, गैंगस्टरों ने शास्त्री नगर महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित एक मकान के सीढ़ियों के नीचे अंडरग्राउंड बना रखा था, ताकि पुलिस से बच सके। मकान पर ताला लगा रहता था और जब किसी चीज की जरूरत होती थी तो फोन करके सामान मंगा लिया जाता था। एक व्यक्ति आकर उन्हें सामान दे जाता था और वापस ताला लगाकर चला जाता था। पुलिस अब सरगना शाहिद सरकार की तलाश में जुटी है। यह भी पढ़ें