Rajasthan News : राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबर। राजस्थान सरकार एक बैल जोड़ी पर किसानों को 30 हजार का अनुदान देगी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 में भजनलाल सरकार अब उन किसानों को 30 हजार रुपए प्रति बैल जोड़ी अनुदान देगी, जो बैलों से खेतों की जुताई कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, खेती को आसान बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है।
बताया जा रहा है कि यह योजना विशेष रूप से उन किसानों के लिए है जो आज भी परंपरागत तरीकों से खेती करते हैं और आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीदने में सक्षम नहीं हैं। योजना के लिए इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कौन से किसान ले सकता हैं लाभ?
योजना का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा जिनके पास दो बैल हों और वह इनका उपयोग खेती कार्य में कर रहे हों। तहसीलदार से प्रमाणित लघु या सीमांत कृषक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। आवेदन के साथ किसानों को बैल जोड़ी के साथ स्वयं की फोटो, पशु बीमा पॉलिसी, बैलों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, शपथ पत्र तथा लघु या सीमांत किसान प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। वैध आवेदनों की जांच 30 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इसकी स्वीकृति की सूचना किसानों को एसएमएस और पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी।
योजना से कितने किसानों को होगा फायदा, जल्द होगा साफ
कृषि विभाग के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही आवेदन शुरू होंगे। योजना से कितने किसानों को फायदा होगा, यह आने वाले महीनों में साफ हो पाएगा। फिलहाल, भजनलाल सरकार का यह कदम पारंपरिक खेती को सहारा देने की दिशा में एक अहम कोशिश जरूर है।