scriptराजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता | Rajasthan Government Employees and Pensioners G00d News CM Bhajanlal increased 2 Percent Dearness Allowance | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। राजस्थान सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है।

जयपुरApr 01, 2025 / 03:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government Employees and Pensioners G00d News CM Bhajanlal increased 2 Percent Dearness Allowance
Rajasthan News : खुशखबर। केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का निर्णय किया है। राजस्थान सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है।

महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी – सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बताया कि नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है।

55 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देय होगी

राजस्थान सरकार के इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को गत एक जनवरी से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देय होगी। यह निर्णय लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा। 3 माह का DA कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट

सीएम ने कहा, कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध

सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की बल्ले-बल्ले, जिंक खनन से बढ़ी जबरदस्त कमाई, बाकी इन से घटा राजस्व

साल में 2 बार बढ़ाया जाता सरकारी कर्मचारियों का डीए

सरकारी कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई के आधार पर डीए बढ़ाया जाता है। सरकार डीए की घोषणा मार्च और अक्टूबर में करती है। इसमें बकाया राशि जीपीएफ में जमा हो जाती है। अगले महीने से डीए की बढ़ी राशि सैलरी में जमा होती है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो