बीते मार्च माह में सीएम भजनलाल ने किया था एलान
राजनीतिक गलियारों में 4 अप्रैल की होने वाली बैठक की चर्चा हो रही है। बीते मार्च माह में सीएम भजनलाल ने प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर कई बड़ी घोषणाओं का एलान किया था। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4 हजार पटवारियों, 10 हजार पुलिसकर्मियों और 1750 वन विभाग कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की गई थी। इस बैठक के बाद इन घोषणा को मूर्त रुप देने की कोशिश हो सकती है।दिया कुमारी ने बजट में भी की थी युवाओं को नौकरी देने की घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भी बजट 2025-26 में युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी। दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इन दोनों घोषणाओं को 4 अप्रेल को होने वाली बैठक से जोड़ा जा रहा है। यह भी पढ़ें