Rajasthan Rain: राजस्थान में रविवार से एक बार फिर बारिश के दौर धीमा पड़ जाएगा। आगामी सात दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हवा का रुख धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।
आगामी 6 घंटों में कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भी बारिश हुई। राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
कब होगी बारिश…?
पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास नया भारी बारिश का दौर पुन: सक्रिय होने की संभावना है। इधर, शनिवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के बालेसर में 175 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा जोधपुर के सेखला में 110, जोधपुर शहर में 98.8 दर्ज की गई। अजमेर में बीते 24 घंटे में अजमेर 143 मिलीमीटर बारिश हुई।
दुगारी गांव में बाढ़ के हालात
बूंदी के नैनवां उपखण्ड के दुगारी गांव के कनकसागर बांध की चादर का पानी गांव में घुस जाने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। रात को गांव का 40 वर्षीय मोहन गोस्वामी चादर के तेज बहाव में बह गया, जिसका पता नही चल पाया है। गांव का मुख्य बाजार, गालियां व गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते जलमग्न है। गांव के 50 से अधिक मकानों में पानी भर जाने रात से ही परिवार लोगों मकानों की छतों पर शरण ले रखी है। घरों व गलियों में चार-चार फीट पानी भरा होने से अपने छोटे बच्चों के साथ मकानों की छतों पर कैद है।
तीन दिन बाद मिली राहत
कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बरसात से लोगों को शनिवार को राहत मिली। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इसके चलते जिला कलक्टर ने शनिवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की छुट्टी कर दी, लेकिन शनिवार सुबह लोगों की नींद खुली तो आसमां साफ नजर आया।
पांचना बांध के गेट खोले
करौली में लगातार बारिश का दौर जारी है। करौली में अब तक 547.7 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश के चलते शुक्रवार रात पांचना बांध में पानी की भारी आवक हुई। ऐसे में रात को चार गेट खोलकर पानी निकासी की गई। शुक्रवार सुबह से बांध का एक गेट खोलकर 450 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी, लेकिन शुक्रवार देर रात बढ़ी पानी की आवक से चार गेटों को एक मीटर तक खोलकर 17496 क्यूसेक पानी की निकासी करनी पड़ी। सुबह बांध में पानी की आवक कम होने पर दो गेटों को बंद कर पानी निकासी की मात्रा भी कम करते हुए 450 क्यूसेक कर दी गई।
नाडी में डूबने से तीन युवतियों की मौत
अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र के ऊंटड़ा गांव में शनिवार को नाडी में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई जबकि एक किशोरी घायल हो गई। सुबह करीब 11 बजे चार युवतियां बकरियां चराने गई थीं। इनमें से सिमरन (19) असंतुलित होकर पानी में गिर गई। उसे बचाने के लिए बिलकिस बानो (22), नाजिया एवं आयशा भी नाडी में कूद गई। ग्रामीणों ने चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां बिलकिस, नाजिया और सिमरन की मृत्यु हो गई।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: आगामी 7 दिन बाद ‘धमाकेदार बारिश’ लौटने की संभावना, मानसून ट्रफ लाइन ने यहां बदली दिशा