scriptगहलोत की इंदिरा रसोई से लेकर चिरंजीवी योजना तक को फ्लैगशिप सूची से हटाया, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला | Rajasthan Indira Rasoi to Chiranjeevi Yojana removed from flagship list, Bhajan Lal government's big decision | Patrika News
जयपुर

गहलोत की इंदिरा रसोई से लेकर चिरंजीवी योजना तक को फ्लैगशिप सूची से हटाया, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला

Rajasthan Politics : गहलोत सरकार की 33 फ्लैगशिप योजनाओं को भाजपा सरकार ने फ्लैगशिप कार्यक्रम की सूची से बाहर कर दिया है।

जयपुरApr 16, 2025 / 10:47 am

Manish Chaturvedi

bhajan lal-ashok gehlot
जयपुर। गहलोत सरकार की 33 फ्लैगशिप योजनाओं को भाजपा सरकार ने फ्लैगशिप कार्यक्रम की सूची से बाहर कर दिया है। जिसमें इंदिरा रसोई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस जैसी जनहितकारी योजनाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा अमेरिकी वायुसेना का मूवमेंट, उपराष्ट्रपति वेंस के साथ आ सकते है पीएम मोदी भी

अब इन योजनाओं की मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर वैसी निगरानी नहीं होगी। जैसी गहलोत सरकार में हुआ करती थी। प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह योजनाएं प्राथमिकता सूची से बाहर मानी जा रही हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह फैसला केवल नीतिगत बदलाव नहीं बल्कि, एक सियासी संदेश भी है।
भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन की योजनाओं की जगह खुद की 26 योजनाओं को फ्लैगशिप का दर्जा दिया है। इनमें लाडो प्रोत्साहन योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केंद्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, मिशन हरियालो राजस्थान, नमो ड्रोन दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी और पशु सखी जैसी योजनाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी खबर, आज आ रहे हैं राजस्थान, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

इसके अलावा केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वच्छ भारत मिशन को भी राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं में प्रमुखता दी गई है।

इसके अलावा गहलोत सरकार की निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए युद्ध, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, पालनहार योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना जैसी लोकलुभावन और सामाजिक कल्याण पर केंद्रित योजनाएं फ्लैगशिप की सूची से हटाई गई हैं।

Hindi News / Jaipur / गहलोत की इंदिरा रसोई से लेकर चिरंजीवी योजना तक को फ्लैगशिप सूची से हटाया, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो