scriptJaipur : नाम सुमित्रा और कांड ऐसा भारी… खौफनाक प्लानिंग सुनकर पुलिस को भी नहीं हो रहा यकीन | rajasthan jaipur news Son shot father for girlfriend, hired shooter, all four arrested crime news | Patrika News
जयपुर

Jaipur : नाम सुमित्रा और कांड ऐसा भारी… खौफनाक प्लानिंग सुनकर पुलिस को भी नहीं हो रहा यकीन

Son Shot Father For Girlfriend: चारों ने मिलकर एक बुजुर्ग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उन पर फायर ठोक दिया। गनीमत रही कि वे बच गए। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा और वहां पूछताछ में एक और अवैध संबधों की कहानी का खुलासा हुआ है।

जयपुरMar 02, 2025 / 08:01 am

JAYANT SHARMA

jaipur police action
Rajasthan Crime News: राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने एक युवती और तीन युवकों को अरेस्ट किया है। सबकी उम्र 23 साल से लेकर 28 साल के बीच है। चारों ने मिलकर एक बुजुर्ग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उन पर फायर ठोक दिया। गनीमत रही कि वे बच गए। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा और वहां पूछताछ में एक और अवैध संबधों की कहानी का खुलासा हुआ है।
बगरू पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को हनुमान चौधरी नाम के व्यक्ति पर गोली चली थी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट ली और जांच की तो रिंकू चौधरी और बलवंत सिंह नाम के दो युवकों को अरेस्ट किया और उनके पास से हथियार भी बरामद हुए। जांच में सामने आया कि दोनों ने किसी के कहने पर हनुमान चौधरी पर फायर किया था। वे उनकी जान लेना चाहते थे, लेकिन निशाना चूक गया।
पुलिस ने दोनों शूटर्स की निशानदेही पर जितेन्द्र नाम के युवक को पकड़ा। उससे पूछताछ में सामने आया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। हनुमान चौधरी उसके पिता हैं और पिता उसे अपनी प्रेमिका सुमित्रा के पास रहने को टोकते थे। इसी कारण सुमित्रा के साथ मिलकर प्लान बनाया और पिता को ही रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली। डीसीपी वेस्ट अमित बुड़ानिया ने बताया कि गनीमत रही कि हनुमान चौधरी की जान बच गई। फिलहाल चारों को अरेस्ट कर लिया गया है। रिमांड पर लेकर आज से पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur : नाम सुमित्रा और कांड ऐसा भारी… खौफनाक प्लानिंग सुनकर पुलिस को भी नहीं हो रहा यकीन

ट्रेंडिंग वीडियो