मुझे इन सरकारों का करना आता है इलाज
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। ED भेज दें, आयकर विभाग भेज दें। कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।मुझे या मेरे परिवार को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसे डरना चाहिए। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। मुझे या मेरे परिवार को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया है। हमारे ऊपर ED का कोई मामला नहीं चल रहा। यह भी पढ़ें
जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी का छापा, समर्थकों में मचा हड़कंप, क्या मिला…
राजस्थान की सियासत में आई सुबह-सुबह गरमाहट
राजस्थान की सियासत में मंगलवार की सुबह गरमाहट आ गई। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित उनके निवास पर की गई। यह जयपुर का बेहद वीआईपी इलाका माना जाता है। प्रताप सिंह अपने बड़े भाई करण सिंह खाचरियावास के साथ रहते हैं। यह भी पढ़ें