ED की छापेमारी पर प्रताप सिंह खाचरियावास का भाजपा पर हमला, बोले – पर ध्यान रहे, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा
Pratap Singh Khachariyawas House ED Raid : जयपुर में आज मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। पर ध्यान रहे, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा।
Pratap Singh Khachariyawas House ED Raid : कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है। जयपुर में अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, आज वे जांच करने आए हैं, सर्च करने आए हैं। इनका सहयोग करेंगे। ED अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे। पर ध्यान रहे, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। ED भेज दें, आयकर विभाग भेज दें। कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मुझे या मेरे परिवार को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसे डरना चाहिए। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। मुझे या मेरे परिवार को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया है। हमारे ऊपर ED का कोई मामला नहीं चल रहा।
राजस्थान की सियासत में मंगलवार की सुबह गरमाहट आ गई। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित उनके निवास पर की गई। यह जयपुर का बेहद वीआईपी इलाका माना जाता है। प्रताप सिंह अपने बड़े भाई करण सिंह खाचरियावास के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ करीब 48,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के चिटफंड मामले में ईडी का सर्च ऑपरेशन है। इस चिटफंड घोटाला का कनेक्शन है पंजाब, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित दर्जनों राज्यों से जुड़ा हुआ है।
#WATCH जयपुर: अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "आज वे जांच करने आए हैं, सर्च करने आए हैं। इनका सहयोग करेंगे…ED अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे। मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह… pic.twitter.com/XP27KTVKfT
जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सरकारें बदलती रहती हैं, जमाना बदलेगा। जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा। इसका अंदाजा लगा लो। आपने (भाजपा ने) ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे।
Hindi News / Jaipur / ED की छापेमारी पर प्रताप सिंह खाचरियावास का भाजपा पर हमला, बोले – पर ध्यान रहे, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा