scriptRajasthan Weather: जयपुर समेत 3 जिलों में बीती रात सबसे गर्म, बौछारों से हवा में घुली ठंडक | Rajasthan: Last night was the hottest in 3 districts including Jaipur, showers brought coolness in the air | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: जयपुर समेत 3 जिलों में बीती रात सबसे गर्म, बौछारों से हवा में घुली ठंडक

जयपुर, समेत 3 जिलों में बीती रात रही सीजन की सबसे गर्म रात, पारा सामान्य से 7 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया। आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना

जयपुरJan 23, 2025 / 10:47 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में बीते तीन दिन से कड़ाके की सर्दी का असर कम होने के बाद बीती रात से फिर मौसम का मिजाज पलटा। जयपुर,दौसा जिले में बीती रात गिरी तेज बौछारों ने फिर से सर्द मौसम का अहसास कराया। हालांकि रात के तापमान में पारा उछला और जयपुर समेत तीन जिलों में बीती रात सबसे गर्म रात रही। सुबह हवा में बढ़ी नमी ने मौसम का मिजाज सर्द कर दिया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं चार जिलों में आज मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें

नहीं पूरा हो पाया ‘पशु बीमा’ टारगेट, भजनलाल सरकार ने अब लिया ये बड़ा फैसला

विक्षोभ गुजरा, मौसम सर्द

बीते तीन चार दिनों से प्रदेश में शुष्क रहे मौसम के बाद फिर से सर्दी का जोर बढ़ा है। पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश से गुजरने के बाद अब आसमान साफ होने के कारण रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है वहीं प्रदेश के 11 जिलों में अगले 24 घंटे में घना कोहरा छाने की भी आशंका जताई गई है। ​मौसम विभाग के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर,जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में सुबह शाम में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं आज सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, बदला गया PKC का नाम

इन जिलों में मौसम सर्द

बीती रात प्रदेश के 10 जिलों में रात में पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। पिलानी 8.0, सीकर 8.5, सिरोही 8.9, फतेहपुर 5.5,अलवर 9.8, जैसलमेर 8.6, बीकानेर 9.2, चूरू 7.4, श्रीगंगानगर 9.5, नागौर 8.7, संगरिया 8.1 और लूणकरणसर में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़ें

जयपुर में हुई बारिश के बाद IMD ने 11 जिलों में दिया Yellow Alert, घने कोहरे और बारिश के बीच बेहाल करेगी सर्दी

जयपुर, कोटा,जोधपुर सबसे गर्म

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात जयपुर और जोधपुर में सीजन की सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री रहा जो प्रदेशभर में सर्वाधिक रहा है। वहीं कोटा शहर में रात का तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर 14.0, भीलवाड़ा 14.6, वनस्थली 13.6, चित्तौड़गढ़ 12.0, डबोक 14.0, धौलपुर 12.3, करौली 11.9, डूंगरपुर 13.3, बाड़मेर 12.6, जोधपुरइ 15.0,।फलोदी 12.8 और जालोर में 13.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: जयपुर समेत 3 जिलों में बीती रात सबसे गर्म, बौछारों से हवा में घुली ठंडक

ट्रेंडिंग वीडियो