scriptराजस्थान में खान विभाग की बड़ी घोषणा, 18 हजार क्वारी लाइसेंसधारकों को दी बड़ी राहत | Rajasthan Mines Department Big Announcement 18 thousand Quarry License Holders given Big Relief | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में खान विभाग की बड़ी घोषणा, 18 हजार क्वारी लाइसेंसधारकों को दी बड़ी राहत

Rajasthan News : राजस्थान के खान विभाग की बड़ी घोषणा। क्वारी लाइसेंस धारकों के लिए माइनिंग प्लान की फीस घटाई। क्वारी लाइसेंस धारक खुशी से झूमे।

जयपुरApr 16, 2025 / 10:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Mines Department Big Announcement 18 thousand Quarry License Holders given Big Relief
Rajasthan News : राजस्थान में खान विभाग की बड़ी घोषणा। क्वारी लाइसेंसधारकों को दी बड़ी राहत। सीएम भजन लाल शर्मा ने क्वारी लाइसेंसधारकों को बड़ी राहत देने के साथ ही जीरो वेस्ट माइनिंग, पर्यावरण संरक्षण और एम-सेण्ड को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। खान विभाग ने बजट घोषणा को लेकर क्वारी लाइसेंस धारकों के लिए माइनिंग प्लान की फीस 5 हजार से घटाकर 3 हजार रुपए कर दी है। इससे करीब 18 हजार क्वारी लाइसेंस धारक लाभान्वित होंगे।

अधिसूचना जारी कर दी गई

इसके अतिरिक्त खान विभाग ने गैरसरकारी भूमि पर जमा खानों के मलबा (ओवरवर्डन डम्प्स) का एम-सैंड व अन्य कार्यों के लिए उपयोग करने पर रॉयल्टी की फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पर्यावरण संरक्षण व जीरो वेस्ट माइनिंग को मिलेगा बढ़ावा

टी. रविकान्त ने बताया कि इससे पहले सीएनजी-पीएनजी की वैट दरों में कमी की गई थी। रॉयल्टी की दरों को 50 प्रतिशत करने से प्रदेश में खानों के मलबे को एम-सैंड के लिए उपयोग में लेने के साथ ही अन्य प्रयोजन के लिए भी काम में लिया जा सकेगा। इससे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण व जीरो वेस्ट माइनिंग को बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में खान विभाग की बड़ी घोषणा, 18 हजार क्वारी लाइसेंसधारकों को दी बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो